अमिताभ बच्चन (फाइल फोटो)
मुंबई:
अमिताभ बच्चन और फरहान अख्तर ऐसे अभिनेता हैं जिनकी गायकी को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया है और शायद यही वजह है फिल्म वज़ीर में इनके गाने को खास जगह दी जा रही है जिसे रिकॉर्ड किया गया मुम्बई में। इस गाने के बोल हैं 'अतरंगी यारी'।
गाने की तरह ही अंतरंगी यारी...
इस गाने की रिकॉर्डिंग के दौरान 'वज़ीर' के निर्माता विधू विनोद चोपड़ा और अमिताभ बच्चन ने अपनी अतरंगी यारी के बारे में बताया। विधू विनोद ने कहा कि "इस गाने के बोल की तरह मेरी और अमित जी की यारी भी अतरंगी है।" वहीं अमिताभ बच्चन ने विधू विनोद की बात पर मुहर लागते हुए कहा कि "मैं कोलकाता में फिल्म तीन की शूटिंग कर रहा था। अचानक विधू ने कहा कि आपको यहां आकर गाना गाना है और मैं तीन की शूटिंग छोड़कर यहां आ गया। अब यह गाने को शूट भी करवाएंगे और मेरी फिल्म तीन की शूटिंग रुकी रहेगी। तो यही है हमारी अतरंगी दोस्ती।"
फरहान और अमिताभ की जुगलबंदी
यह बात सही है कि अगर किसी फिल्म की शूटिंग को छोड़कर या रोककर किसी दूसरी फिल्म में काम करने लगे तो उसके पीछे कोई न कोई गहरा रिश्ता जरूर होगा। अमिताभ बच्चन ने यह रिश्ता निभाया और फिल्म तीन की शूटिंग को बीच में रोककर वज़ीर का गाना रिकार्ड करने चले आए। जो भी हो, दर्शकों को एक्टिंग के साथ-साथ अमिताभ बच्चन और फरहान अख़्तर के बीच गाने में भी जुगलबंदी देखने को मिलेगी। फिल्म वज़ीर 18 जनवरी को रिलीज़ होने जा रही है।
गाने की तरह ही अंतरंगी यारी...
इस गाने की रिकॉर्डिंग के दौरान 'वज़ीर' के निर्माता विधू विनोद चोपड़ा और अमिताभ बच्चन ने अपनी अतरंगी यारी के बारे में बताया। विधू विनोद ने कहा कि "इस गाने के बोल की तरह मेरी और अमित जी की यारी भी अतरंगी है।" वहीं अमिताभ बच्चन ने विधू विनोद की बात पर मुहर लागते हुए कहा कि "मैं कोलकाता में फिल्म तीन की शूटिंग कर रहा था। अचानक विधू ने कहा कि आपको यहां आकर गाना गाना है और मैं तीन की शूटिंग छोड़कर यहां आ गया। अब यह गाने को शूट भी करवाएंगे और मेरी फिल्म तीन की शूटिंग रुकी रहेगी। तो यही है हमारी अतरंगी दोस्ती।"
फरहान और अमिताभ की जुगलबंदी
यह बात सही है कि अगर किसी फिल्म की शूटिंग को छोड़कर या रोककर किसी दूसरी फिल्म में काम करने लगे तो उसके पीछे कोई न कोई गहरा रिश्ता जरूर होगा। अमिताभ बच्चन ने यह रिश्ता निभाया और फिल्म तीन की शूटिंग को बीच में रोककर वज़ीर का गाना रिकार्ड करने चले आए। जो भी हो, दर्शकों को एक्टिंग के साथ-साथ अमिताभ बच्चन और फरहान अख़्तर के बीच गाने में भी जुगलबंदी देखने को मिलेगी। फिल्म वज़ीर 18 जनवरी को रिलीज़ होने जा रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अमिताभ बच्चन, विधू विनोद चोपड़ा, फरहान अख्तर, फिल्म वजीर, गाने की रिकॉर्डिंग, Amitabh Bachchan, Vidhu Vinod Chopra, Farhan Akhtar, Film Vazir, Song Recording, Bollywood