विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2015

पद्म विभूषण काफी नहीं, भारत रत्न के हकदार हैं अमिताभ बच्चन : ममता बनर्जी

पद्म विभूषण काफी नहीं, भारत रत्न के हकदार हैं अमिताभ बच्चन : ममता बनर्जी
अमिताभ बच्चन की फाइल तस्वीर
कोलकाता / मुंबई:

अभिनेता अमिताभ बच्चन की जमकर तारीफ करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा है कि विख्यात अभिनेता भारत रत्न के हकदार हैं और पद्म विभूषण दिया जाना काफी नहीं है।

ममता बनर्जी ने कहा, अमिताभ बच्चन अपने जीवनकाल में किंवदंती बने हैं। पद्म विभूषण काफी नहीं है। उनके कद का व्यक्ति भारत रत्न का हकदार है।

भारतीय सिनेमा के दो महान अभिनेताओं दिलीप कुमार और अमिताभ बच्चन को पद्म विभूषण के लिए चुना गया है। अमिताभ बच्चन ने पद्म विभूषण सम्मान के लिए चुने जाने पर कहा है कि वह इस सम्मान को लेकर अभिभूत हैं।

पहले पद्म भूषण और पद्मश्री से सम्मानित हो चुके 72-वर्षीय अमिताभ ने कहा कि आभार व्यक्त करने के लिए उनके पास कोई शब्द नहीं हैं। बच्चन ने अपने ब्लॉग में कहा, भारत सरकार ने मुझे देश के सर्वोच्च पद्म सम्मान से सुशोभित करने का फैसला किया है। मेरे पास आभार प्रकट करने के लिए कोई शब्द नहीं हैं और मैं लोगों की दरियादिली से अभिभूत हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमिताभ बच्चन, पद्म सम्मान, पद्म विभूषण, ममता बनर्जी, Amitabh Bachchan, Padma Award, Mamata Banerjee