विज्ञापन
This Article is From Dec 07, 2015

ट्विटर पर अमिताभ बच्चन ने दी टीम इंडिया को जीत की बधाई

ट्विटर पर अमिताभ बच्चन ने दी टीम इंडिया को जीत की बधाई
अमिताभ बच्चन (फाइल फोटो)
मुंबई: टीम इंडिया की दक्षिण अफ्रीका पर टेस्ट में हुई शानदार जीत के बाद सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने टीम इंडिया और कप्तान विराट कोहली को बधाई दी है। टीम इंडिया द्वारा टेस्ट मैच जीतते ही अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर अपनी खुशी जताई और टीम इंडिया को मुबारकबाद दिया।
सोशल नेटवर्किंग साइट पर ट्वीट करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा कि 'वाह... भारत टेस्ट जीत गया... टीम इंडिया और विराट कोहली पर गर्व है। दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से हराया... बहुत मुबारक।'

दक्षिण अफ्रीका से हुए मुकाबले में इस टेस्ट को जीतने के बाद भारत ने टेस्ट सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया। महात्मा गांधी और नेल्सन मंडेला के नाम पर खेली गई इस सीरीज के अंतिम मैच में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 337 रन से हराया। भारत की ओर से अश्विन ने 5, जडेजा ने 2 और उमेश यादव ने 3 विकेट लिए।

जाहिर है कि इस जीत ने पूरे देश के साथ अमिताभ बच्चन को भी खुशी दी है, क्योंकि 9 सालों बाद दक्षिण अफ्रीका को विदेशी जमीन पर हार का सामना करना पड़ा है और हराने वाला देश भारत है। इसलिए अमिताभ बच्चन ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए टीम इंडिया को बधाई दे दी।

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ट्विटर, टीम इंडिया, जीत की बधाई, अमिताभ बच्चन, दक्षिण अफ्रीका, Twitter, Amitabh Bachchan, Team India, Congratulations To Victory, South Africa
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com