विज्ञापन
This Article is From Nov 23, 2012

कसाब को फांसी पीड़ितों के लिए राहत : अमिताभ

कसाब को फांसी पीड़ितों के लिए राहत : अमिताभ
मुंबई: बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन मानते हैं कि पाकिस्तानी आतंकवादी अजमल आमिर कसाब को फांसी दिया जाना 26/11 के पीड़ितों के लिए राहत है।

70 वर्षीय अमिताभ ने कहा, उन्होंने कहा कि देश का कानून अभी जिंदा है। और दुख की बात यह है कि इस घटना में कई लोगों को जान गंवानी पड़ी और कहीं न कहीं यह उनके लिए एक राहत है, खासकर पुलिस अधिकारियों के लिए।

ऑस्ट्रेलिया के ओजेड महोत्सव के दौरान उन्होंने कहा, उन्होंने देश के लिए बड़ी कुर्बानी दी और मुझे लगता है कि यह हम सबके लिए बड़ी राहत की बात है।

कसाब को पुणे के यरवदा जेल में मुम्बई हमले की चौथी सालगिरह के पांच दिन पहले बुधवार को फांसी दे दी गई थी । इस घटना में 166 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Amitabh Bachchan, Ajmal Kasab, Amitabh On Kasab, अमिताभ बच्चन, अजमल कसाब, कसाब पर अमिताभ