विज्ञापन
This Article is From Feb 04, 2017

अमिताभ बच्‍चन ने 12 सालों बाद किया खुलासा, फ्री में किया था फिल्‍म 'ब्‍लैक' में काम

अमिताभ बच्‍चन ने 12 सालों बाद किया खुलासा, फ्री में किया था फिल्‍म 'ब्‍लैक' में काम
'ब्‍लैक' 4 फरवरी को साल 2005 में रिलीज हुई थी
नई दिल्‍ली: संजय लीला भंसाली की फिल्‍म 'ब्लैक' को रिलीज हुए आज (शनिवार) 12 साल हो गए हैं और इस मौके पर अमिताभ बच्‍चन काफी भावुक महसूस कर रहे हैं. इस फिल्‍म के रिलीज होने के 12 सालों बाद अमिताभ बच्‍चन ने इस बात का खुलासा किया है कि उन्होंने इस फिल्म के लिए कोई पैसा ही नहीं लिया, क्योंकि भंसाली के साथ ऐसी फिल्म में काम करना ही उनके लिए पारिश्रमिक था. अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर पोस्ट किया, 'संजय का काम देखने के बाद मैं उनके साथ काम करना चाहता था और जब यह मौका आया, तो मैं बेहद खुश था. मैंने फिल्म के लिए कोई पारिश्रमिक नहीं लिया. ऐसी फिल्म का हिस्सा होना ही पर्याप्त पारिश्रमिक था.'

अमिताभ बच्‍चन (74) ने बताया कि फिल्म के निर्माण के दौरान जब सेट पर आग लग गई थी, तो वह और रानी मुखर्जी, डायरेक्‍टर संजय लीला भंसाली के घर गए और सभी दृश्यों की फिर से शूटिंग के लिए तैयार हो गए. अमिताभ ने लिखा, 'शूटिंग पहले दिन से ही बेहद खास थी. भंसाली मुझे पटकथा सुनाने के लिए नासिक आए थे. उन्होंने एक काली फाइल से पढ़ना शुरू किया और कुछ लाइनें पढ़ने के बाद ही रुक गए और कहा, 'अमितजी मैं एक बुरा कथावाचक हूं, पटकथा आप पढ़िए' और वह मुंबई के लिए निकल गए.'
 
मिताभ ने भंसाली की प्रशंसा करते हुए कहा, 'बारीकियों पर संजय की नजर और बेहतरीन अभिनय के लिए माहौल रचने की उनकी खूबी सचमुच बेहद खास है.' यह फिल्‍म 4 फरवरी को साल 2005 में रिलीज हुई थी. हेलन केलर के जीवन पर आधारित इस फिल्‍म में रानी मुखर्जी ने नेत्रहीन लड़की का किरदार निभाया थ जबकि अमिताभ, रानी के टीचर बने थे. बता दें कि इस फिल्‍म में रणबीर कपूर ने संजय लीला भंसाली के साथ असिस्‍टेंट डायरेक्‍टर के तौर पर काम किया था.

इस फिल्‍म के लिए अमिताभ बच्‍चन को बेस्‍ट एक्‍टर का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था.

(इनपुट आईएएनएस से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Black, Black 12 Years, Amitabh Bacchan, Rani Mukharji, Sanjay Leela Bhansali, फिल्‍म ब्‍लैक, अमिताभ बच्‍चन ब्‍लॉग, अमिताभ बच्‍चन, रानी मुखर्जी, संजय लीला भंसाली