विज्ञापन
This Article is From Oct 02, 2016

आमिर खान को ‘महान’ अभिनेता कहा जा सकता है, मुझे नहीं : अमिताभ बच्चन

आमिर खान को ‘महान’ अभिनेता कहा जा सकता है, मुझे नहीं : अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन के साथ आमिर खान.
मुंबई: महानायक अमिताभ बच्चन का कहना है कि ‘ठग ऑफ हिन्दुस्तान’ में उनके सह अभिनेता आमिर खान को ‘महान कलाकार’ कहा जा सकता है, उन्हें नहीं. यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म में अमिताभ के साथ 51 साल के अभिनेता आमिर खान ने पहली बार काम किया है.

बच्चन ने दो महान कलाकारों के एक साथ काम करने के सवाल पर पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘आमिर को ‘महान’ कहा जा सकता है, लेकिन मुझे नहीं. मुझे उनकी फिल्मों और उनके अभिनय को देखकर मजा आया. वह एक अच्छे सह-अभिनेता और एक महान कलाकार हैं.’’ फिल्म का निर्देशन धूम-3 के निर्देशक विजय कृष्ण आचार्य करेंगे.

इसके अलावा 73 वर्षीय अभिनेता अमिताभ रामगोपाल वर्मा की फिल्म ‘सरकार’ की तीसरी श्रंखला में भी काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘फिल्म सरकार-3 वहीं से शुरू होती है, जहां पिछली वाली सरकार खत्म हुई थी. लेकिन इसके सुभाष नागरे (अमिताभ का निभाया किरदार) में कोई तब्दीली नहीं हुई है.

इसी बीच फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने भी घोषणा की थी कि उनका प्रोडक्शन हाउस (फैंटम फिल्म्स) पिकू के कलाकार अमिताभ बच्चन के साथ काम करने की योजना बना रहा है. हालांकि अमिताभ को अभी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमिताभ बच्चन, आमिर खान, फिल्म ठग ऑफ हिन्दुस्तान, महान कलाकार, बालीवुड, Amitabh Bachchan, Aamir Khan, Film Thag Of Hindustan, Great Artist, Bollywood
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com