विज्ञापन
This Article is From May 03, 2016

'डायन' या 'मनोरोगी' कहलाने से मुझे फर्क नहीं पड़ता : ऋतिक से विवाद पर NDTV से कंगना

'डायन' या 'मनोरोगी' कहलाने से मुझे फर्क नहीं पड़ता : ऋतिक से विवाद पर NDTV से कंगना
नई दिल्ली: अभिनेता ऋतिक रोशन के साथ विवादों में घिरी कंगना रनौत ने एनडीटीवी को दिए एक खास इंटरव्यू में कहा कि 'अगर एक महिला यौन रूप से सक्रिय होती है, तो उसे 'वेश्या' कहा जाता है और अगर वह बेहद सफल है, तो फिर 'मनोरोगी' करार दे दी जाती है।

ऋतिक के खिलाफ दायर आपराधिक मामले में इस बॉलीवुड अभिनेत्री ने पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराया है। हालांकि ऋतिक का कहना है कि रनौत उनके साथ प्रेम संबंधों को लेकर झूठ बोल रही हैं और उनके बीच कभी ऐसा रिश्ता नहीं रहा।

इस मामले को लेकर कंगना को आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा। इस विवाद पर पहली बार एनडीटीवी से बातचीत में कंगना ने अपने आलोचकों का करारा जवाब दिया है। पढ़ें इंटरव्यू में उनकी कही कुछ खास बातें...
  • मुझे अपने नाजुक शरीर और तेज दिमाग पर गर्व है
  • अगर कोई महिला बेहद सफल हो जाती है, तो लोग उसे मनोरोगी करार दे देते हैं
  • मेरी सफलता इस विवाद खिलाफ एक मीठा बदला है
  • मैं खुद को खुश करने वाली इंसान हूं, लोगों को खुश करने वाली नहीं
  • महिला होने के नाते हम काफी लंबे वक्त से खुद का बचाव करते रहे हैं
  • वे मुझे जब मनोरोगी, डायन या वेश्या कहते हैं, तो मुझे इससे शर्मिंदगी नहीं होती।
  • अगर कोई औरत यौन रूप से सक्रिय है, तो उसे वेश्या कहा जाता है
  • महिलाएं अपनी सफलता और व्यंग्य से किसी की जान ले सकती हैं, तो फिर हाथों का उपयोग क्यों करें?
  • कभी-कभी आपका दिन बुरा होता है, लेकिन फिर आपको कपकेक (कुछ अच्छा) भी मिलता है
  • एक गांव से यहां तक की मेरी यात्रा असाधारण है
  • मैं किसी ऐसे मुद्दे पर विचार नहीं रखना चाहती, जिसका फैसला कोर्ट में होना है
  • मुझे नहीं पता कि मैं खुद की बजाय किसी दूसरे की तरह कैसे बनूं
  • यह एक रोलर कोस्टर राइड हो गया है, लेकिन मुझे लगता है कि मैं सही रास्ते पर हूं
  • यह अविश्वसनीय है कि महिलाओं के साथ वस्तु की तरह पेश आया जाता है
  • मुझे शर्मिंदा करने की हर कोशिश की जा रही है

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऋतिक रोशन, कंगना रानौत, कंगना ऋतिक विवाद, Kangana Ranaut, Hritik Roshan, Kangana Hrithik Feud, कंगना रनौत