विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2017

लता रजनीकांत से मिलना सौभाग्य की बात : अनुपम खेर

अनुपम खेर ने ट्विटर पर लिखा, "मेरे लिए लता रजनीकांत से मिलना हमेशा खुशी और सौभाग्य की बात रही है. उनसे सकारात्मकता मिलती है."

लता रजनीकांत से मिलना सौभाग्य की बात : अनुपम खेर
नई दिल्ली: दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने सुपरस्टार रजनीकांत की पत्नी लता से मुलाकात के बाद कहा कि उनके लिए लता से मिलना हमेशा से सौभाग्य की बात रही है. अनुपम ने ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर की है. उन्होंने लता के साथ खींची एक तस्वीर भी साझा की. इस फोटो के साथ अपने संदेश में अनुपम ने कहा, "मेरे लिए लता रजनीकांत से मिलना हमेशा खुशी और सौभाग्य की बात रही है. उनसे सकारात्मकता मिलती है. उनकी 'केयर फॉर चिल्ड्रन' चैरिटी परियोजना शानदार है."
लता रजनीकांत ने 1980 के दशक में तमिल फिल्मों में पाश्र्व गायिका के रूप में काम किया था. उन्होंने कमल हासन की फिल्म 'टिक टिक टिक' और 'कडावुल उल्लामेइ' के लिए भी गीत गाए थे.

इसके साथ ही उन्होंने रजनीकांत के 25 साल के करियर को दर्शाती एल्बम 'रजनी-25' के लिए भी योगदान दिया.

(इनपुट आईएएनएस से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com