विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2015

आलिया को हमेशा ही लगा रहता है असफल होने का डर

आलिया को हमेशा ही लगा रहता है असफल होने का डर
फाइल फोटो
नई दिल्ली: अभिनेत्री आलिया भट्ट का कहना है कि अपने करियर में असफल होने के डर ने ही उन्हें कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा दी है। आलिया ने 'हाईवे', '2 स्टेट' और 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' जैसी फिल्मों से स्वयं को अभिनय की दुनिया में साबित किया है।

आलिया ने आईएएनएस को बताया, "असफल होने का डर हमेशा ही लगा रहता है। मैं यह नहीं कह सकती कि मैं सफलता या असफलता के बारे में नहीं सोचती। संभवत: मैं इस बारे में हमेशा सोचती हूं और यही वजह है कि मैं हमेशा कड़ी मेहनत करने को लेकर प्रेरित होती हूं।"

मशहूर फिल्मकार महेश भट्ट और जानी-मानी अदाकारा सोनी राजदान की बेटी आलिया का मानना है कि 'मन में भविष्य की चिंता लेकर जीना आपको आज की खूबसूरती से दूर कर देगा।'

आलिया ने कहा, "मैं यह नहीं भूल सकती कि कड़ी मेहनत, समर्पण, सह-कलाकारों और जिन लोगों से आपका वास्ता पड़ता है, उनके प्रति आदर का भाव और आप उन्हें जो प्यार एवं अपनापन देते हैं, वह सबसे अहम है।"

आलिया की आगामी फिल्म 'शानदार' है और उनका मानना है कि इस फिल्म में काम करना उनके लिए एक बिल्कुल अलग अनुभव रहा है। उन्होंने दर्शकों को सिर्फ अपने अभिनय से ही नहीं बल्कि अपनी गायकी से भी मदहोश किया है।

आलिया से जब उनके अगले गाने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, "ऐसा शायद सिर्फ मेरी फिल्मों में होगा। मुझे लगता है कि फिलहाल मैं सिर्फ अपनी फिल्मों में गाने तक सीमित रहूंगी।" विकास बहल द्वारा निर्देशित 'शानदार' 22 अक्टूबर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अभिनेत्री, आलिया भट्ट, करियर, असफल, डर, Actress, Alia Bhatt, Careers, FAIL, Fear
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com