विज्ञापन
This Article is From Sep 18, 2015

आलिया का अनुभव 65 साल के बुजुर्ग जैसा, सब जानती है : शाहिद कपूर

आलिया का अनुभव 65 साल के बुजुर्ग जैसा, सब जानती है : शाहिद कपूर
फिल्म 'शानदार' के दृश्य से ली गई तस्वीर
मुंबई: अभिनेता शाहिद कपूर ने सामान्य ज्ञान की कम जानकारी को लेकर अभिनेत्री आलिया भट्ट की होने वाली खिंचाई से उनका बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने इस कमी को दूर कर लिया है और अब उनकी जानकारी किसी 65 साल के अनुभवी बुजुर्ग की तरह है।

'शानदार' में आलिया के साथ काम करने वाले शाहिद ने फिल्म के प्रचार के दौरान कॉलेज के विद्यार्थियों और संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा, आलिया की उम्र सिर्फ 22 साल है, लेकिन उनका अनुभव किसी 65 साल के बुजुर्ग की तरह है। ऐसा कुछ नहीं है, जो वह ना जानती हों। उनके पास सभी सवालों के 'शानदार' जवाब हैं। आप उनसे कुछ भी पूछ सकते हैं।

गौरतलब है कि आलिया का उस वक्त काफी मजाक बनाया गया था जब उन्होंने फिल्मकार करण जौहर के शो में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण को भारत का प्रधानमंत्री बताया था। विकास बहल निर्देशित 'शानदार' 22 अक्टूबर को प्रदर्शित होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शाहिद कपूर, आलिया भट्ट, शानदार, Shahid Kapoor, Alia Bhatt, Shaandaar