विज्ञापन
This Article is From May 31, 2015

चिलचिलाती गर्मी से बीमार हुईं आलिया भट्ट

चिलचिलाती गर्मी से बीमार हुईं आलिया भट्ट
मुंबई: अभिनेत्री आलिया भट्ट चिलचिलाती गर्मी के चलते बीमार हो गई हैं।

आलिया ने इसकी जानकारी देते हुए ट्विटर पर लिखा, 'आह बीमार हो गई। कैसे! बीमार होना नापसंद है। आज (रविवार) फोटोशूट है। आखिरकार सिर्फ कैमरा ही मुझे खुश कर सकता है।'

22 साल की आलिया ने इसके साथ ही लोगों को कुछ सलाह भी दे डाली। उन्होंने बताया कि गर्मी के मौसम में चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए ढेर सारा पानी पीना चाहिए और बीच-बीच में दूसरे पेय भी लेते रहना चाहिए।

उन्होंने कहा, 'मैं एक दिन में कम-से-कम पांच लीटर पानी पीती हूं। मैं फल भी बहुत खाती हूं। ये मुझे तरोताजा रखते हैं एवं ऊर्जा देते हैं, जिसकी मुझे जरूरत है। मैं ढेर सारा नींबू पानी पीती हूं। शरीर को ठंडा रखने के लिए मैं दूध के साथ सब्जा बीज (मीठी तुलसी के बीज) लेती हूं।'

आलिया की अगली फिल्म 'शानदार' है, जो चार सितंबर को रिलीज होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आलिया भट्ट, आलिया भट्ट बीमार, गर्मी के कारण आलिया बीमार, Alia Bhatt, Alia Bhatt Unwell, Alia Bhatt Under The Weather