फिल्म शानदार की तस्वीर
नई दिल्ली:
एक ही दिन पहले आलिया भट्ट और शाहिद कपूर ट्विटर पर कह रहे थे कि वे सोने जा रहे हैं और उन्हें परेशान न किया जाए और एक दिन बाद वे दशहरे के मौके पर आने वाली अपनी फिल्म 'शानदार' का फर्स्ट लुक ट्वीट कर रहे हैं।
ऐसा सबसे पहले आलिया भट्ट ने किया, यह कहते हुए कि फिल्म दशहरे पर रिलीज़ होगी...
ट्विटर पर आलिया ने फिल्म में अपने किरदार का नाम नहीं बताया, लेकिन फैन्स के सवालों के जवाब दिए। आलिया ने यह भी बताया कि शाहिद सेट पर कैसे हर समय चार्ज्ड रहते थे, और कैसे वह खुद शूटिंग के दौरान बिस्तर से गिर गई थीं...
'शानदार' का निर्देशन विकास बहल ने किया है और इसमें शाहिद के पिता पंकज कपूर ने भी काम किया है। फिल्म की कहानी 'डेस्टिनेशन वेडिंग' विषय पर आधारित है। 'शानदार' के अलावा शाहिद कपूर और आलिया भट्ट 'उड़ता पंजाब' में भी एक साथ दिखेंगे।
ऐसा सबसे पहले आलिया भट्ट ने किया, यह कहते हुए कि फिल्म दशहरे पर रिलीज़ होगी...
AND we are up!!!!This Dussehra make it SHAANDAAR !! @shahidkapoor #ShaandaarFirstLook #SHAANDAARonDUSSEHRA pic.twitter.com/pXdBnsEBQZ
— SHAANDAAR Alia (@aliaa08) August 5, 2015
ट्विटर पर आलिया ने फिल्म में अपने किरदार का नाम नहीं बताया, लेकिन फैन्स के सवालों के जवाब दिए। आलिया ने यह भी बताया कि शाहिद सेट पर कैसे हर समय चार्ज्ड रहते थे, और कैसे वह खुद शूटिंग के दौरान बिस्तर से गिर गई थीं...
Sleeping.. DND till tomorrow!!! ;) #ShaandaarFirstLookTomorrow pic.twitter.com/KkFj7mRl5D
— SHAANDAAR Alia (@aliaa08) August 4, 2015
'शानदार' का निर्देशन विकास बहल ने किया है और इसमें शाहिद के पिता पंकज कपूर ने भी काम किया है। फिल्म की कहानी 'डेस्टिनेशन वेडिंग' विषय पर आधारित है। 'शानदार' के अलावा शाहिद कपूर और आलिया भट्ट 'उड़ता पंजाब' में भी एक साथ दिखेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आलिया भट्ट, शाहिद कपूर, शानदार, ट्विटर, हिंदी न्यूज़, Aalia Bhatt, Shahid Kapoor, Twitter, Film, Hindi News, शानदार का फर्स्ट लुक, First Look Of Shandaar