
खबरों के मुताबिक आलिया भट्ट को अपने बॉडीगार्ड को नौकरी से निकालना पड़ा.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आलिया भट्ट ने सिद्धार्थ के घर से वापस आने के लिए बॉडीगार्ड को बुलाया था
खबरों के मुताबिक आलिया ने बॉडीगार्ड को कई बार कॉल किया
कार में बैठने के बाद आलिया को पता चला कि बॉडीगार्ड नशे में है
ऐसा बहुत ही कम होता है जब आलिया भट्ट बॉडीगार्ड के बिना कहीं जाती हैं. वहीं सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा कई सालों से उनके साथ हैं और उनके बेहद करीबी हैं. एक साल पहले अक्षय कुमार ने ट्वीट किया था कि मुंबई एयरपोर्ट पर सेल्फी लेने की कोशिश करने वाले फैन को मारने पर उन्होंने अपने बॉडीगार्ड के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है.
आलिया भट्ट बॉलीवुड पार्टियों में अक्सर शामिल होती हैं, इन पार्टियों में वह अक्सर सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ आती-जाती दिखती हैं. हाल ही में दोनों को करण जौहर की पार्टी में भी साथ देखा गया था.
पिछले साल आलिया भट्ट ने तीन बेहतरीन फिल्में दी थीं- 'कपूर एंड सन्स', 'उड़ता पंजाब' और 'डियर जिंदगी'. इस साल वह वरुण धवन के साथ 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' में नजर आई थीं. उनकी अगली फिल्म रणबीर कपूर के साथ अयान मुखर्जी की 'ड्रैगन' होगी, वहीं उन्होंने रणवीर सिंह के साथ जोया अख्तर की 'गली बॉय' भी साइन की है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आलिया भट्ट, आलिया भट्ट के बॉडीगार्ड, सिद्धार्थ मल्होत्रा, Alia Bhatt, Alia Bhatt Bodyguard, Siddharth Malhotra