
आलिया भट्ट ने साझा की करण जौहर के साथ यह तस्वीर.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
करण जौहर के बर्थडे पर इमोशनल हुईं आलिया भट्ट.
करण को पिता और शिक्षक मानती हैं आलिया.
आलिया के करियर में करण का खास योगदान.
जन्मदिन के मौके पर करण फेसबुक पर दर्शकों से लाइव चैट करेगें. धर्मा प्रोडक्शन ने ऑफिशियल ट्विटर पेज पर इसकी जानकारी दी गई है. फोटो में करण के साथ आलिया भी नजर आ रही हैं.
You are all cordially invited for the birthday celebrations for @karanjohar feat. @aliaa08 LIVE! Send your questions using #HappyBirthdayKJ. pic.twitter.com/azmDwFVTeG
— Dharma Productions (@DharmaMovies) May 24, 2017
बता दें, आलिया ने अपने करियर की शुरुआत 2012 में आई फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से की थी. करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन्स की इस फिल्म से वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी डेब्यू किया था. 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के अलावा आलिया ने करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस की 2 स्टेट्स (2014), हम्पटी शर्मा की दुल्हनियां (2014), शानदार (2015), कपूर एंड सन्स (2016) और बद्रीनाथ की दुल्हनियां (2017) जैसी फिल्मों में काम किया है. कहना गलत नहीं होगा कि आलिया के करियर को संवारने में करण ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
Happy birthday @karanjohar. Wish you many more smiles ahead. Your the best person I know thank you for being you pic.twitter.com/KcIZ9nMDEC
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) May 25, 2017
करण की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से डेब्यू करने वाले वरुण धवन ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. करण के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए वरुण ने लिखा, "जन्मदिन मुबारक हो करण..आपको जीवन में आगे और खुशियां मिलें... मैं जितने भी लोगों को जानता हूं.. उनमें से आप सर्वश्रेष्ठ है. जैसे हैं वैसा होने के लिए शुक्रिया.."
(इनपुट आईएएनएस से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं