विज्ञापन
This Article is From May 06, 2013

फिल्म 'हाइवे' की शूटिंग में जमकर मस्ती कर रही हैं आलिया भट्ट

फिल्म 'हाइवे' की शूटिंग में जमकर मस्ती कर रही हैं आलिया भट्ट
मुंबई: नवोदित बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट इन दिनों निर्देशक इम्तियाज अली की फिल्म 'हाइवे' की शूटिंग कर रही हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग में उन्हें इतना मजा आ रहा है कि फिल्म के अगले सेट पर दोबारा जाने के लिए इंतजार करना उनके लिए मुश्किल हो रहा है।

आलिया ने बताया, हम कई जगहों की यात्रा कर रहे हैं, यह बिल्कुल घूमने फिरने जैसा है। मुझे बहुत मजा आ रहा है। मैं शूटिंग पर वापस जाने का इंतजार भी नहीं कर पा रही हूं। इम्तियाज के साथ काम करते हुए बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है।

फिल्म में अभिनेता रणदीप हुड्डा अलिया के सह-कलाकार हैं। फिल्म दो लोगों की जिंदगी और उनकी यात्रा के बारे में है।

आलिया ने 2012 में फिल्म 'स्ट्यूडेंट ऑफ द ईयर' से बॉलीवुड में शुरुआत की थी। वह फिल्म 'टू स्टेट्स' में भी नजर आने वाली हैं।

'टू स्टेट्स' में आलिया एक दक्षिण भारतीय लड़की के किरदार में हैं, जिसमें उनके सह-कलाकार अभिनेता अर्जुन कपूर हैं। फिल्म लेखक चेतन भगत के उपन्यास 'टू स्टेट्स' पर आधारित है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आलिया भट्ट, हाइवे, बॉलीवुड न्यूज, Alia Bhatt, Highway, Bollywood News
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com