विज्ञापन
This Article is From Dec 29, 2015

रजनीकांत के साथ काम करने के लिए अक्षय ने ठुकराया ये ऑफर

रजनीकांत के साथ काम करने के लिए अक्षय ने ठुकराया ये ऑफर
अक्षय कुमार (फाइल फोटो)
मुंबई: अभिनेता अक्षय कुमार ने रजनीकांत के साथ काम करने की वजह से डांस रियलिटी शो छोड़ दिया है। अक्षय फिल्म 'रोबोट 2' में रजनीकांत के साथ एक अहम किरदार निभा रहे हैं, जिसकी शूटिंग भी शुरू हो चुकी है।

अक्षय के पास एक टीवी पर प्रसारित होने वाले डांस रियलिटी शो का ऑफर था। बताया जा रहा है कि अक्षय उस टीवी शो करने को तैयार भी थे, मगर जैसे ही 'रोबोट 2' में काम करने की बात आई, अक्षय ने टीवी शो करने से मना कर दिया क्योंकि टीवी शो और रोबोट 2 की शूटिंग का समय टकरा रहा था और अक्षय किसी एक ही को चुन सकते थे। लिहाजा अक्षय ने रजनीकांत को ही चुना।

आपको बता दें कि अक्सर बॉलीवुड सितारों की इच्छा होती है कि दक्षिण भारत के मेगास्टार रजनीकांत के साथ काम करें। पिछले दिनों कई अभिनेत्रियों ने राजनीकांत के साथ काम किया जिसमें ऐश्वर्या राय, सोनाक्षी सिन्हा और दीपिका पादुकोण शामिल हैं।

शंकर द्वारा निर्देशित पहली फिल्म रोबोट बहुत बड़ी हिट साबित हुई थी, जिसमें रजनीकांत के साथ ऐश्वर्या राय थीं। तभी से इस फ़िल्म के सीक्वल की खबरें आ रही थीं, जो अब शुरू हो चुकी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रजनीकांत, अक्षय कुमार, ठुकराया ऑफर, Rajinikanth, Akshay Kumar, Offer Rejected