
जॉन अब्राहम, अक्षय कुमार (फाइल फोटो)
मुंबई:
अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम 'गरम मसाला' 'हाउसफुल 2' 'देसी बॉयज़' जैसी कई कॉमेडी फिल्में एक साथ कर चुके हैं। अक्षय और जॉन के बीच काफ़ी अच्छा रिश्ता है। जॉन, अक्षय को अपना गुरु भी कहते हैं लेकिन अक्षय ने अपने इस शिष्य को जानवर कहते हुए सांड कह दिया।
दरअसल अक्षय कुमार की फ़िल्म 'हाउसफुल 3' आने वाली है और चूंकि फ़िल्म कॉमेडी है लिहाज़ा अक्षय कुमार हंसी मज़ाक़ के मूड में ही फ़िल्म का प्रचार कर रहे हैं। इसलिए जब फ़िल्म का पहला ट्रेलर जारी हुआ तब अक्षय ने मज़ाक़ में जॉन को 'सांड' कह दिया। ट्रेलर रिलीज़ के दौरान सबका मज़ाक उड़ाया जा रहा था।
इस मौक़े पर रितेश और बमन ईरानी के निशाने पर अक्षय कुमार थे। तभी अक्षय ने अपने एक्ट में कहा की पहली दोनों हाउसफुल में कई जानवर थे। पहली हाउसफुल में बंदर और शेर था, हाउसफुल 2 में सांड था। जैसे ही अक्षय ने सांड का ज़िक्र किया तो बमन और रितेश ने पूछा कि हाउसफुल 2 में सांड कहां था और अक्षय ने जॉन की याद दिलाते हुए कहा कि जॉन था न...जॉन यानी सांड!!
दरअसल अक्षय कुमार की फ़िल्म 'हाउसफुल 3' आने वाली है और चूंकि फ़िल्म कॉमेडी है लिहाज़ा अक्षय कुमार हंसी मज़ाक़ के मूड में ही फ़िल्म का प्रचार कर रहे हैं। इसलिए जब फ़िल्म का पहला ट्रेलर जारी हुआ तब अक्षय ने मज़ाक़ में जॉन को 'सांड' कह दिया। ट्रेलर रिलीज़ के दौरान सबका मज़ाक उड़ाया जा रहा था।
इस मौक़े पर रितेश और बमन ईरानी के निशाने पर अक्षय कुमार थे। तभी अक्षय ने अपने एक्ट में कहा की पहली दोनों हाउसफुल में कई जानवर थे। पहली हाउसफुल में बंदर और शेर था, हाउसफुल 2 में सांड था। जैसे ही अक्षय ने सांड का ज़िक्र किया तो बमन और रितेश ने पूछा कि हाउसफुल 2 में सांड कहां था और अक्षय ने जॉन की याद दिलाते हुए कहा कि जॉन था न...जॉन यानी सांड!!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
हाउसफुल 3, जॉन अब्राहम, अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, Housefull 3, John Abraham, Akshay Kumar, Ritesh Deshmukh, Abhishek Bachchan