
2001 में शादी के बंधन में बंधे थे अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पत्नी ट्विंकल खन्ना से छिपकर क्रिकेट देखते हैं अक्षय कुमार.
विराट कोहली, युवराज सिंह और अजिंक्य रहाणे हैं अक्षय के पसंदीदा क्रिकेटर.
अक्षय की अगली फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' 11 अगस्त को रिलीज होगी.
अक्षय ने कहा, "मैं और ट्विंकल समय के पाबंद हैं और रात को हम नौ बजे सो जाते हैं. लेकिन कभी-कभी मैं देर रात तक क्रिकेट मैच देखता हूं. कुछ मैच 11 और 12 बजे तक चलते हैं और इसलिए मैं ट्विंकल से छिप कर अपने आई-पैड पर मैच देख लेता हूं."
पसंदीदा क्रिकेट खिलाड़ी के बारे में पूछे जाने पर अक्षय ने कहा, "सभी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में किसी एक का नाम लेना मुश्किल हैं. हालांकि, मुझे विराट कोहली, युवराज सिंह और अजिंक्य रहाणे का खेल अच्छा लगता है."
अक्षय की आगामी फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' 11 अगस्त, 2017 को रिलीज होगी. उनके साथ अभिनेत्री भूमि पेडनेकर को भी मुख्य भूमिका में देखा जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं