
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की बेटी नितारा 4 साल की हैं.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
फैमिली के साथ स्पेन की सैर पर निकले अक्षय कुमार
बेटी के साथ कदम से कदम मिलते हुए अक्षय ने साझा किया वीडियो
वेकेशन से लौटकर फिल्म 'टॉयलेट : एक प्रेम कथा' को प्रमोट करेंगे अक्षय
अक्षय कुमार इन दिनों फैमिली के साथ गर्मी की छुट्टियां एन्जॉय कर रहे हैं. वे पत्नी ट्विंकल, बेटे आरव और बेटी नितारा के साथ स्पैन की सैर पर निकले हैं.
फादर्स डे के मौके पर अक्षय कुमार ने बेटे आरव के साथ तस्वीर साझा की थी, इस फोटो में अक्षय रोड किनारे टेबल पर बैठे दिखे तो आरव पिता के सहारे लेटे नजर आए.
ट्विंकल खन्ना ने भी इंस्टाग्राम पर इस वेकेशन की कई तस्वीरें साझा की है, इसमें वे पति अक्षय कुमार, मां डिंपल कपाडिया और बेटी नितारा के साथ दिख रही हैं.
बता दें, वेकेशन से लौटकर अक्षय कुमार अपकमिंग फिल्म 'टॉयलेट : एक प्रेम कथा' को प्रमोट करेंगे. स्वच्छ भारत अभियान पर आधारित इस फिल्म में उनकी जोड़ी भूमि पेडनेकर के साथ जमी है. फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों और क्रिटिक्स से बेहद शानदार प्रतिक्रिया मिली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस फिल्म के ट्रेलर को सराहा है. 11 जून को यू-ट्यूब पर रिलीज हुए इस ट्रेलर को 21.64 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया है.
(बॉलीवुड की अन्य बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं