यह ख़बर 16 जनवरी, 2013 को प्रकाशित हुई थी

अक्षय कुमार ने फिल्मोद्योग पर सेवाकर का विरोध किया

खास बातें

  • बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार का मानना है कि सरकार को फिल्मोद्योग पर सेवाकर नहीं लगाना चाहिए क्योंकि इससे वित्तीय बोझ बढ़ेगा।
मुम्बई:

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार का मानना है कि सरकार को फिल्मोद्योग पर सेवाकर नहीं लगाना चाहिए क्योंकि इससे वित्तीय बोझ बढ़ेगा।

अक्षय कुमार ने बुधवार को कहा, ‘‘हमारा उद्योग पहले से ही भारी कर दे रहा है, ऐसे में सेवा कर नहीं होना चाहिए। लेकिन मैं निश्चिंत हूं कि सरकार एवं उद्योग इसे अच्छी तरह समझते हैं। मैं इस बात से निश्चिंत हूं कि उद्योग सरकार के पास जाएगा और उससे कहेगा कि जो कुछ हो रहा है, वह सही नहीं है। हमें प्रयास करना चाहिए और इसे पूरी तरह हटाना चाहिए।’’

सेवाकर इसी महीने से प्रभावी हो गया है और फिल्म एवं टेलीविजन कलाकारों को फिल्म, टीवी शो आदि से होने वाली कमाई पर 12.36 फीसदी सेवाकर देना होगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कलाकार इस कदम का विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि इससे उन पर अतिरिक्त वित्तीय बोझ पड़ेगा क्योंकि वे पहले से ही आयकर दे रहे हैं।