विज्ञापन
This Article is From Dec 14, 2014

अक्षय कुमार ने ट्विटर पर 'अजय सिंह राजपूत' का परिचय कराया

अक्षय कुमार ने ट्विटर पर 'अजय सिंह राजपूत' का परिचय कराया
अक्षय कुमार की फाइल तस्वीर
मुंबई:

बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार ने ट्विटर पर आगामी फिल्म 'बेबी' के अपने किरदार की एक झलक दी। उन्होंने कहा कि उनके प्रशंसकों को फिल्म से संबंधित हर खबर और जानकारी ट्विटर पर मिलेगी।

अक्षय ने शनिवार को ट्विटर पर लिखा, "आज शुरुआत हो रही है। मैं 'बेबी' के सदस्य अजय सिंह राजपूत से आपका परिचय कराऊंगा।"

ट्विटर पर डाली गई एक क्लिप में 47 वर्षीय अक्षय खतरनाक स्टंट करते हुए खलनायकों के पीछे दौड़ रहे हैं।

'बेबी' में अक्षय आतंकवाद रोधी अभियान के अधिकारी अजय सिंह राजपूत की भूमिका में नजर आएंगे।

अक्षय फिल्म के ट्रेलर को प्रशंसकों से मिली प्रतिक्रिया से इतने खुश हैं, वह फिल्म के बारे में ट्विटर पर बराबर लिखते आ रहे हैं।

उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, "फिल्म के ट्रेलर को आपसे मिली प्रतिक्रिया और प्यार ने मेरा दिल जीत लिया है। आज से आप 'बेबी' फिल्म के बारे में सबकुछ जानेंगे और वह भी बाकी दुनिया से पहले।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अक्षय कुमार, अजय सिंह राजपूत, बेबी फिल्म, Akshay Kumar, Baby, Ajay Singh Rajput
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com