अक्षय कुमार का फाइल फोटो
नई दिल्ली:
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार नजर आएंगे रजनीकांत की फिल्म 'एंथिरन-2' (रोबोट-2) में। अक्षय ने इस प्रोजेक्ट की घोषणा ट्विटर पर की है। उन्होंने फोटोग्राफ भी शेयर की है, जिसमें वह सुपरस्टार रजनीकांत, फिल्म निर्देशक एस शंकर और संगीत निर्देशक एआर रहमान के साथ दिखाई दे रहे हैं।
यह फिल्म 2010 में आई 'रोबोट' का सीक्वेल है, जिसमें रजनीकांत ने हीरो और विलेन दोनों का रोल खुद अदा किया था। इसमें रोबोट का नाम 'चिट्टी' था।
अर्नोल्ड से नहीं बन पाई बात
शुरुआत में हॉलीवुड अर्नोल्ड श्वॉर्जनेगर को खलनायक के रोल के लिए संपर्क किया गया, लेकिन बात नहीं बन पायी। चर्चा तो यह भी है कि बात पैसे पर अटक गई। अर्नोल्ड ज्यादा पैसा मांग रहे थे।
फिल्म से जुड़े सूत्रों ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि टीम ने फिर निर्णय लिया कि कोई बॉलीवुड अभिनेता ही विलेन का रोल अदा करेंगे। अर्नोल्ड श्वॉर्जनेगर के साथ विभिन्न कारणों की वजह से बात नहीं बन पाई। निर्माताओं ने निर्णय लिया कि इस प्रोजेक्ट को लेट करने के बजाय आगे बढ़ा जाए।
एमी जैक्सन होंगी हीरोइन
अभिनेत्री एमी जैक्सन इस फिल्म में हीरोइन की भूमिका निभा रही हैं। कहा जा रहा है कि वह इसमें एक 'रोबोट' ही बनी हैं। एमी हाल ही में अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' में दिखाई दी थीं।
Ending the year on a high note! Super excited to be a part of Robot 2 with the one & only @superstarrajini sir! pic.twitter.com/mC7AINo3JR
— Akshay Kumar (@akshaykumar) December 16, 2015
2010 में आई 'रोबोट' का सीक्वेलयह फिल्म 2010 में आई 'रोबोट' का सीक्वेल है, जिसमें रजनीकांत ने हीरो और विलेन दोनों का रोल खुद अदा किया था। इसमें रोबोट का नाम 'चिट्टी' था।
अर्नोल्ड से नहीं बन पाई बात
शुरुआत में हॉलीवुड अर्नोल्ड श्वॉर्जनेगर को खलनायक के रोल के लिए संपर्क किया गया, लेकिन बात नहीं बन पायी। चर्चा तो यह भी है कि बात पैसे पर अटक गई। अर्नोल्ड ज्यादा पैसा मांग रहे थे।
फिल्म से जुड़े सूत्रों ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि टीम ने फिर निर्णय लिया कि कोई बॉलीवुड अभिनेता ही विलेन का रोल अदा करेंगे। अर्नोल्ड श्वॉर्जनेगर के साथ विभिन्न कारणों की वजह से बात नहीं बन पाई। निर्माताओं ने निर्णय लिया कि इस प्रोजेक्ट को लेट करने के बजाय आगे बढ़ा जाए।
एमी जैक्सन होंगी हीरोइन
अभिनेत्री एमी जैक्सन इस फिल्म में हीरोइन की भूमिका निभा रही हैं। कहा जा रहा है कि वह इसमें एक 'रोबोट' ही बनी हैं। एमी हाल ही में अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' में दिखाई दी थीं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं