विज्ञापन
This Article is From Apr 04, 2017

'डेडमैन' अंडरटेकर को अपनी फिल्‍म में अक्षय कुमार दे चुके हैं पटखनी

'डेडमैन' अंडरटेकर को अपनी फिल्‍म में अक्षय कुमार दे चुके हैं पटखनी
नई दिल्‍ली: डब्ल्यूडब्ल्यूई के सबसे बड़े नाम 'डेडमैन' अंडरटेकर ने सोमवार को रिंग से हमेशा के लिए अलविदा ले लिया है. रैसलमेनिया में अंडरटेकर के फैन्‍स तब दंग रह गए जब उन्‍होंने अचानक अपना यह फैसला सुना दिया.  27 साल के करियर में अंडरटेकर ने कुल 2274 मैच खेले, जिसमें उन्हें 1717 मैच जीते जबकि 466 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. लेकिन हजारों हड्डियां तोड़ चुके इस महाबलशाली रेसलर को हमारे बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार मात दे चुके हैं. अक्षय अंडरटेकर को कंधे पर उठा कर पटक चुके हैं. दरअसल अक्षय कुमार की फिल्‍म 'खिलाड़‍ियों का खिलाड़ी' में यह कमाल किया था. 1996 में आई इस फिल्म में अक्षय अंडरटेकर के साथ लड़ते नजर आए थे और उन्होंने अंडरटेकर को अपने कंधे पर उठाकर पटका था.

'डेडमैन' ने छोड़ा रिंग
रैसलमेनिया 33 में फैन्स ने वो नजारा देखा जो कभी किसी ने सोचा नहीं था. मौत के बाद भी वापसी के लिए मशहूर अंडरटेकर ने रोमन रेंस के हाथों हार के बाद अलविदा कह दिया है. रोमन रेंस के स्पीयर और सुपरमैन पंच के आगे द डैडमैन की एक न चली और रैसलमेनिया में उन्हें हार का सामना करना पड़ा.  मैच हारते ही अंडरटेकर ने अपनी हैट और जैकेट रिंग में रखकर 27 साल के WWE करियर से रिटायरमेंट का इशारा कर दिया. ये देख सारे फैन्स हैरान रह गए.

असल में इस फिल्म में एक नकली अंडरटेकर को फिल्माया गया था. फिल्म में अंडरटेकर का किरदार ब्रायन ली ने निभाया था. ब्रायन ली ने रेसलिंग की शुरुआत 1988 में की थी. उन्होंने 1994 में ली ने डब्लू-डब्लू एफ ज्वाइन किया था.  इस फिल्म के दौरान अक्षय कुमार के कमर में काफी चोट लग गई थी. फिल्म के जिस सीन में अक्षय ब्रायन ली को अपने कंधों पर उठाते हैं, उसके शूट के दौरान ही उन्हें चोट का सामना करना पड़ा था. इस चोट से अक्षय कुछ इस कदर घायल हुए थे कि अक्षय पूरी फिल्म की शूट के दौरान बिना तकिया के सहारे बैठ नहीं पाते थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com