
कार्यक्रम के दौरान कार्डियाक सर्जन डॉ. रमाकांत पांडा और अक्षय कुमार.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बॉलीवुड के 380 स्टंट आर्टिस्ट को हेल्थ और एक्सिडेंट इंश्योरंस मिला
अक्षय कुमार बोले, ' मैं 10 साल स्टंटमैन का काम कर चुका हूं'
18 से 55 साल तक के स्टंटमैन्स को जोड़ा गया
हिंदी फिल्म उद्योग के सभी स्टंटमैन्स के लिए एक विशेष जीवनबीमा योजना शुरू किए जाने के मौके पर अक्षय ने कहा, 'मैं एक अभिनेता से पहले एक स्टंटमैन हूं. मैंने हिंदी फिल्म उद्योग में 10 साल स्टंटमैन के रूप में काम किया है. मुझे लगता है कि मेरा स्टंटमैन के तौर पर काम करना और एक्शन सीक्वेंस ही मेरे यहां तक पहुंचने के सबसे बड़े कारण हैं.' अक्षय ने इस मौके पर कहा कि यह खुशी की बात है कि अब उन लोगों के लिए भी इंश्योरंस है जो हमारा मनोरंजन करने के लिए अपनी जिंदगी खतरे में डालते हैं.'
इस मौके पर डॉ. पांडा ने स्टंट आर्टिस्ट कम्युनिटी के लिए मुफ्त सीपीआर की भी ट्रेनिंग दी. इस पर अक्षय ने कहा, 'दुर्भागयवश कार्डियक अरेस्ट एक ऐसी बीमारी है जिससे कोई भी ग्रस्त हो सकता है ऐसे में सीपीआर एक ऐसी जरूरी प्रकिया है जो स्टंट आर्टिस्ट को आनी ही चाहिए.
अक्षय ने कहा, 'इसलिए मुझे लगता है कि किसी भी पुरस्कार समारोह में उन्हें भी अभिनेता के बराबर सम्मान मिलना चाहिए.' अभिनेता ने एशिया हार्ट इंस्टीट्यूट के हृदय रोग सर्जन डॉ. रमाकांत पांडा के साथ मिलकर जीवनबीमा योजना की घोषणा की थी, जिसके तहत 380 स्टंट कलाकारों का 10 लाख रुपये का बीमा किया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं