विज्ञापन
This Article is From Jan 22, 2015

अक्षय कुमार पहुंचे 'सावधान इंडिया' टीवी शो पर

अक्षय कुमार पहुंचे 'सावधान इंडिया' टीवी शो पर
फाइल फोटो
मुंबई:

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार क्राइम पर आधारित टीवी शो 'सावधान इंडिया' के होस्ट बने। अक्षय कुमार यहां पहुंचे थे, अपनी आने वाली फिल्म 'बेबी' का प्रचार करने, जो इसी शुक्रवार को रिलीज हो रही है।

अक्षय की फिल्म 'बेबी' एक्शन थ्रिलर है, जिसके निर्देशक नीरज पांडे हैं। अपनी फिल्म को प्रमोट करने ये क्राइम शो 'सावधान इंडिया' में इसलिए गए क्योंकि इनकी फिल्म 'बेबी' जुर्म और आतंकवाद से लड़ रहे एटीएस के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमे अक्षय के साथ राना दगुबत्ती, तापसी पन्नू और अनुपम खेर मुख्य भूमिका में हैं।

आमतौर पर फिल्मकार और सितारे किसी कॉमेडी शो, रियलिटी शो, सिंगिंग शो में अपनी फिल्म का प्रचार करने जाते हैं, क्योंकि ऐसे शो मनोरंजन से भरे होते हैं और यह सभी बताते हैं कि उनकी फिल्म भी काफी मनोरंजक है। कभी-कभार ही ऐसा देखने को मिलता है कि कोई स्टार इस तरह के गंभीर शो पर फिल्म का प्रचार करता है। अजय देवगन ने अपनी फिल्म 'सिंघम' का प्रचार किया था। ऐसे क्राइम शो 'क्राइम पेट्रॉल' में एक किरदार निभा कर। आमिर खान ने भी मशहूर टीवी शो 'सीआईडी' पर अपनी फिल्म 'तलाश' को प्रोमोट किया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सावधान इंडिया, अक्षय कुमार, बॉलीवुड, बेबी, Akshay Kumar, Savdhaan India
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com