विज्ञापन
This Article is From Sep 02, 2016

रिलीज हुई 'अकीरा', जॉन अब्राहम बोले, 'सोनाक्षी हैं बॉलीवुड की बेस्ट ऐक्शन हीरो'

रिलीज हुई 'अकीरा', जॉन अब्राहम बोले, 'सोनाक्षी हैं बॉलीवुड की बेस्ट ऐक्शन हीरो'
फिल्म 'फोर्स 2' में साथ नजर आएंगे जॉन अब्राहम और सोनाक्षी सिन्हा.
मुंबई: अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'अकीरा' शुक्रवार को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. सोनाक्षी की तारीफ करते हुए 'फोर्स 2' के उनके सह-अभिनेता जॉन अब्राहम ने कहा कि सोनाक्षी बॉलीवुड की 'बेस्ट ऐक्शन हीरो' हैं.

'डिशूम', 'फोर्स' और 'धूम' जैसी फिल्मों में काम कर चुके जॉन अब्राहम बॉलीवुड के चर्चित ऐक्शन हीरोज में एक हैं. फिल्म 'अकीरा' में सोनाक्षी सिन्हा फुल लेंथ ऐक्शन रोल में नजर आएंगी.

जॉन अब्राहम ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में उन्होंने कहा, 'दो सितंबर को 'अकीरा' रिलीज हो रही है. मैंने यह फिल्म देखी है और जह जबरदस्त है. सोनाक्षी आप इंडस्ट्री की बेस्ट ऐक्शन हीरो हैं.'
 
इसके जवाब में सोनाक्षी ने लिखा, 'शुक्रिया जॉन, इसमें भी फोर्स मेरे साथ था.'
 
फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा अकीरा शर्मा का किरदार निभा रही हैं, जो जोधपुर से मुंबई पढ़ने के लिए आती हैं. जिस कॉलेज में वह दाखिला लेती हैं वहां के कुछ गुंडों से उनका झगड़ा हो जाता है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com