विवेगम फिल्म का पोस्टर
नई दिल्ली:
साउथ के सुपरस्टार अजित कुमार की फिल्म ‘विवेगम’ को लेकर हर जगह चर्चा है. फिल्म 24 अगस्त को दुनिया भर मे रिलीज हो रही है, और इसे लेकर जबरदस्त हाइप भी है. फिल्म में अजित के अलावा काजल अग्रवाल, विवेक ओबेरॉय और अक्षरा हासन भी हैं. फिल्म को शिवा ने डायरेक्ट किया है. ‘विवेगम’ को शिवा ने डायरेक्ट किया है. इससे पहले वे अजित के साथ दो फिल्में बना चुके हैं, और दोनों ही सुपरहिट रही थीं.
‘विवेगम’ के बारे में शिवा कहते हैं, “मैंने इससे पहले अजित सर के साथ शहर पृष्ठभूमि पर आधारित ‘वेदलम’ और ग्रामीण पृष्ठभूमि पर ‘वीरम’ बनाई थी. ‘विवेगम’ तमिल सिनेमा की पहली इंटरनेशनल स्पाइ थ्रिलर है. यह उन्हीं का आइडिया था कि एक इंटरनेशनल मूवी बनाई जाए. हमने चार महीने तक स्क्रिप्ट पर काम किया. इसमें एक्शन के अलावा इमोशंस काभी भरपूर छौंक है. हमने फिल्म को बुल्गारिया, साइबेरिया, क्रोशिया, स्लोवेनिया और ऑस्ट्रिया में शूटिंग की है. फिल्म में तीन बड़े एक्शन सीन हैं जो अजित सर के फैन्स को भरपूर मजा दिलाएंगे. एक सीक्वेंस में वे बाइक पर भी स्टंट कर रहे हैं उन्होंने बाइक में इतना शानदार स्टंट किया कि विदेशी स्टंट कोरियोग्राफर भी हैरत में रह गए. विवेगम के लिए अजित सर की स्ट्रिक्ट डाइट और जिम की आदत ने चीजों को और बेहतरीन बनाया है. वे कभी किसी चीज को न नहीं कहते है, इसी वजह से आज वे इस मुकाम पर हैं. उनका हमेशा डटे रहना ही उनकी खासित है.” फिल्म आज दुनिया भर में रिलीज हो गई है.
यह भी पढ़ेंः 'देवियों सज्जनों...' जानें KBC 9 में क्या-क्या नया ला रहे हैं अमिताभ बच्चन
डायरेक्टर शिवा के साथ अजित कुमार
‘विवेगम’ के बारे में शिवा कहते हैं, “मैंने इससे पहले अजित सर के साथ शहर पृष्ठभूमि पर आधारित ‘वेदलम’ और ग्रामीण पृष्ठभूमि पर ‘वीरम’ बनाई थी. ‘विवेगम’ तमिल सिनेमा की पहली इंटरनेशनल स्पाइ थ्रिलर है. यह उन्हीं का आइडिया था कि एक इंटरनेशनल मूवी बनाई जाए. हमने चार महीने तक स्क्रिप्ट पर काम किया. इसमें एक्शन के अलावा इमोशंस काभी भरपूर छौंक है. हमने फिल्म को बुल्गारिया, साइबेरिया, क्रोशिया, स्लोवेनिया और ऑस्ट्रिया में शूटिंग की है. फिल्म में तीन बड़े एक्शन सीन हैं जो अजित सर के फैन्स को भरपूर मजा दिलाएंगे. एक सीक्वेंस में वे बाइक पर भी स्टंट कर रहे हैं उन्होंने बाइक में इतना शानदार स्टंट किया कि विदेशी स्टंट कोरियोग्राफर भी हैरत में रह गए. विवेगम के लिए अजित सर की स्ट्रिक्ट डाइट और जिम की आदत ने चीजों को और बेहतरीन बनाया है. वे कभी किसी चीज को न नहीं कहते है, इसी वजह से आज वे इस मुकाम पर हैं. उनका हमेशा डटे रहना ही उनकी खासित है.” फिल्म आज दुनिया भर में रिलीज हो गई है.
यह भी पढ़ेंः 'देवियों सज्जनों...' जानें KBC 9 में क्या-क्या नया ला रहे हैं अमिताभ बच्चन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं