अजय देवगन की 'पार्च्ड' टोरंटो फ़िल्म फेस्टिवल जाएगी

अजय देवगन की 'पार्च्ड' टोरंटो फ़िल्म फेस्टिवल जाएगी

'पार्च्ड' का एक दृश्य

अभिनेता और निर्माता अजय देवगन की पहली इंटरनेशनल फ़िल्म 'पार्च्ड' टोरंटो इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में जायेगी। इस फ़िल्म का प्रदर्शन TIFF के स्पेशल सेक्शन में होगा।

अजय देवगन की इस पहली इंटरनेशनल फ़िल्म का निर्देशन लीना यादव ने किया है। इस फ़िल्म का ऑफिशियल सिलेक्शन हुआ है। यह महोत्सव 10 सितम्बर से 20 सितम्बर तक चलेगा।

फ़िल्म 'पार्च्ड' में तनीषा चट्टर्जी, राधिका आप्टे, सुरवीन चावला और आदिल हुसैन मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। हर साल TIFF 60 देशों से करीब 300 फिल्मों को निमंत्रण देता है जिसमें फ़िल्म 'पार्चड' को इस साल शामिल किया जा रहा है। इस बारे में लीना यादव ने कहा, 'हमारे लिए सम्मान की बात है कf इतने सम्मानीय फ़िल्म महोत्सव में हमारी फ़िल्म जा रही है।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

फ़िल्म की कहानी में भारत के गांव की, जहां 3 आम महिलाएं पुरानी प्रथाओं को तोड़ कर जीना शुरू करती हैं। फ़िल्म के बारे में अजय देवगन कहते हैं, 'यह फिल्म महिलाओं की लड़ाई के बारे में है जो उन्हें लड़नी चाहिए और इसे जीतनी चाहिए। ऐसी फिल्में बननी, देखनी और इसकी चर्चा होनी चाहिए।'