विज्ञापन
This Article is From Aug 06, 2014

शाहरुख खान न दोस्त, न दुश्मन : अजय देवगन

शाहरुख खान न दोस्त, न दुश्मन : अजय देवगन
मुंबई:

अभिनेता अजय देवगन और सुपरस्टार शाहरुख खान के तालमेल को लेकर बहुत बातें हुई हैं, लेकिन अजय का मानना है कि मीडिया ने बेवजह हंगामा मचाया। वह यहां तक कहते हैं कि अगर वे दुश्मन नहीं हैं, तो उनके बीच दोस्ती भी नहीं है।

दोनों के बीच अपनी-अपनी फिल्म 'जब तक है जान' और 'सन ऑफ सरदार' की रिलीज को दी जाने वाली स्क्रीन को लेकर कथित झगड़ा हुआ था।

अजय ने कहा, मैंने कभी नहीं कहा कि शाहरुख के साथ कोई तालमेल नहीं है। मैंने कहा था कि दोस्ती नहीं है और मैं उस पर अभी भी कायम हूं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम दुश्मन हैं। हम सहकर्मी हैं और वह जो कर रहे हैं, मैं उसकी इज्जत करता हूं और उम्मीद करता हूं कि वह भी करते होंगे।

झगड़े की खबरों के बारे में बात करते हुए अजय ने कहा, 'जब तक है जान' में शाहरुख का कोई हस्तक्षेप नहीं था। मसला अजय देवगन फिल्म्स और यश राज फिल्म्स में था। वे अपनी और मैं अपनी फिल्म बचाने की कोशिश कर रहा था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अजय देवगन, शाहरुख खान, शाहरुख पर अजय, Shah Rukh Khan, Ajay Devgn, Ajay On Shah Rukh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com