विज्ञापन
This Article is From Aug 10, 2016

मुझे लगा 'शिवाय' मैं ही बना सकता हूं, इसलिए खुद निर्देशन किया : अजय देवगन

मुझे लगा 'शिवाय' मैं ही बना सकता हूं, इसलिए खुद निर्देशन किया : अजय देवगन
शिवाय के ट्रेलर से ली गई तस्वीर....
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने बताया कि उन्होंने आगामी फिल्म 'शिवाय' का निर्देशन इसलिए किया, क्योंकि वह फिल्म की कहानी खुद बनाना चाहते थे. फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर पूछे जाने पर कि क्या उन्हें फिल्म में अन्य किसी के निर्देशन पर विश्वास नहीं था उन्होंने कहा, "ऐसा नहीं है. मैंने खुद विचार किया। कहानी मैं खुद सुनाना चाहता था, मुझे लगा कि सिर्फ मैं ही इसे बना सकता हूं इसलिए मैंने इसका निर्देशन किया."

उन्होंने कहा, "यह एक पारिवारिक फिल्म है। मारधाड़ वाली पृष्ठभूमि के साथ यह भावनात्मक कहानी है. एक व्यक्ति को सबकुछ नष्ट करने के लिए प्रेरित किया जाता है क्योंकि कोई उसे खत्म करने की कोशिश कर रहा था। मैंने यह लेख पढ़ा था और फिल्म इसी पर बनी है. यह इससे प्रेरित है."

फिल्म 'शिवाय' इस दिवाली पर रिलीज होगी. इसमें सायशा, वीर दास और गिरीश कर्नाड प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अजय देवगन, शिवाय, Ajay Devgan, Ajay Devgn Shivaay
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com