विज्ञापन
This Article is From Mar 30, 2013

अजय देवगन, सोनाक्षी सिन्हा को मिला गोल्डन केला अवार्ड

अजय देवगन, सोनाक्षी सिन्हा को मिला गोल्डन केला अवार्ड
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पांचवें सालाना गोल्डन केला अवॉर्ड के मौके पर हिंदी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ में मुख्य भूमिका अदा कर चुके बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन और सोनाक्षी सिन्हा को साल 2012 का बदतरीन अदाकार चुना गया है जबकि शिरीष कुंदर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जोकर’ को सबसे घटिया फिल
नई दिल्ली: पांचवें सालाना गोल्डन केला अवॉर्ड के मौके पर हिंदी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ में मुख्य भूमिका अदा कर चुके बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन और सोनाक्षी सिन्हा को साल 2012 का बदतरीन अदाकार चुना गया है जबकि शिरीष कुंदर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जोकर’ को सबसे घटिया फिल्म करार दिया गया है । कुंदर को सबसे घटिया निर्देशक का ‘सम्मान’ दिया गया है।

कुंदर को थप्पड़ लगाने की घटना की वजह से शाहरुख खान को खासतौर पर ‘सुपरहिट ऑफ 2012’ से नवाजा गया। ‘बेटा तुमसे न हो पाएगा’ श्रेणी में भी कुंदर को ‘विजेता’ घोषित किया गया।

गोल्डन रैस्पबेरी अवॉर्ड की तर्ज पर दिया जाने वाला गोल्डन केला अवार्ड सबसे बदतरीन, घटिया फिल्म, अदाकार, निर्देशक आदि को दिया जाता है।

सलमान खान अभिनीत ‘दबंग 2’ को 2012 के सबसे घटिया सीक्वल श्रेणी में चुना गया जबकि ‘लगातार झुंझलाहट पैदा करने वाली और भयंकर सीक्वल’ फिल्में बनाने का ठीकरा भट्ट कैंप पर फोड़ा गया।

गोल्डन केला अवॉर्ड के संस्थापक जतिन वर्मा ने कहा, ‘हम पिछले पांच साल से ऐसा कर रहे हैं क्योंकि हम सिनेमा से प्यार करते हैं। हम इससे पैसे नहीं कमाते।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अजय देवगन, सोनाक्षी सिन्हा, Ajay Devgan, Sonakshi Sinha, गोल्डन केला अवार्ड, Golden Kela Award