विज्ञापन
This Article is From Apr 27, 2016

'कान फिल्म महोत्सव' में इस बार ऐश्वर्या के पूरे होंगे 15 साल, कहा- उनकी यात्रा बहुत सुंदर रही है

'कान फिल्म महोत्सव' में इस बार ऐश्वर्या के पूरे होंगे 15 साल, कहा- उनकी यात्रा बहुत सुंदर रही है
ऐश्वर्या राय (फाइल फोटो)
मुंबई: ऐश्वर्या  राय बच्चन इस साल कान फिल्म महोत्सव में भारत के प्रतिनिधित्व के 15 साल पूरे करेंगी। साल 2002 में कान में पहली बार प्रतिनिधित्व करने वालीं 42 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि उनकी यात्रा बहुत सुंदर रही है। उन्होंने एक बयान में कहा कि लॉरियल पेरिस और भारत का खासतौर पर ऐसे मंच पर प्रतिनिधित्व करना अत्यधिक सम्मान की बात है, जो विश्व सिनेमा को और सुंदरता को समानता से सम्मान देता है।

13-14 मई को समारोह में शामिल होंगी ऐश्वर्या
ऐश्वर्या राय 13-14 मई को समारोह में शामिल होंगी, वहीं एक और अंबेसेडर सोनम कपूर 15-16 मई को शामिल होंगी। एक सवाल के जवाब में ऐश्वर्या ने कहा कि वह कान फिल्मोत्सव के लिए अपने अंदाज और पहनावे को लेकर परेशान नहीं हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी आगामी फिल्म ‘सरबजीत’ के लिए कान फिल्म महोत्सव एक अच्छा मंच होगा। गौरतलब है कि कान के मशहूर रेड कार्पेट पर चलने का ख्वाब हर फिल्मी सितारे का होता है। यह कार्पेट 60 मीटर लंबा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कान फिल्म महोत्सव, ऐश्वर्या राय, Cannes Film Festival, Aishwarya Rai
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com