ऐश्वर्या राय बच्चन की फाइल फोटो
                                                                                                                        
                                        
                                        
                                                                                मुंबई: 
                                        नेशनल अवॉर्ड विजेता उमंग कुमार की फ़िल्म 'सरबजीत' में दलबीर कौर की भूमिका के लिए ऐश्वर्या राय बच्चन ने हरी झंडी दे दी है। पहले इस फ़िल्म में कंगना दलबीर कौर की भूमिका निभाने वाली थीं। फ़िल्म का निर्देशन हंसल मेहता करने वाले थे।
वैसे कंगना के अलावा फ़िल्म में इस रोल के लिए प्रियंका का नाम भी सामने आ रहा था। इस खबर को अफ़वाह बताते हुए उमंग कुमार ने एनडीटीवी को साफ़ कहा कि प्रियंका को कभी इस रोल के लिए अप्रोच नहीं किया गया।
उमंग के मुताबिक फ़िल्म की अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन हैं जिन्हें स्क्रिप्ट बेहद पसंद आई है।
आपको बता दें कि 61 साल की दलबीर कौर सरबजीत की बड़ी बहन हैं। 1990 में ग़लती से सरबजीत बॉर्डर पार कर पाकिस्तान पहुंच गए थे जहां उन्हें भारतीय जासूस करार दिया गया और फांसी की सज़ा सुनाई गई।
लाहौर की जेल में सरबजीत को 23 साल तक रखा गया। जेल में ही एक साथी क़ैदी ने सरबजीत की हत्या कर दी। दलबीर कौर पूरी जिंदगी अपने भाई को जेल से निकालने की कोशिश करती रहीं। एक बहन के इसी संघर्ष को निर्देशक उमंग कुमार फ़िल्म में तब्दील करेंगे। फ़िल्म की बाक़ी स्टारकास्ट का चयन अभी नहीं हुआ है लेकिन फ़िल्म की शूटिंग अक्टूबर में शुरू होगी।
                                                                        
                                    
                                वैसे कंगना के अलावा फ़िल्म में इस रोल के लिए प्रियंका का नाम भी सामने आ रहा था। इस खबर को अफ़वाह बताते हुए उमंग कुमार ने एनडीटीवी को साफ़ कहा कि प्रियंका को कभी इस रोल के लिए अप्रोच नहीं किया गया।
उमंग के मुताबिक फ़िल्म की अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन हैं जिन्हें स्क्रिप्ट बेहद पसंद आई है।
आपको बता दें कि 61 साल की दलबीर कौर सरबजीत की बड़ी बहन हैं। 1990 में ग़लती से सरबजीत बॉर्डर पार कर पाकिस्तान पहुंच गए थे जहां उन्हें भारतीय जासूस करार दिया गया और फांसी की सज़ा सुनाई गई।
लाहौर की जेल में सरबजीत को 23 साल तक रखा गया। जेल में ही एक साथी क़ैदी ने सरबजीत की हत्या कर दी। दलबीर कौर पूरी जिंदगी अपने भाई को जेल से निकालने की कोशिश करती रहीं। एक बहन के इसी संघर्ष को निर्देशक उमंग कुमार फ़िल्म में तब्दील करेंगे। फ़िल्म की बाक़ी स्टारकास्ट का चयन अभी नहीं हुआ है लेकिन फ़िल्म की शूटिंग अक्टूबर में शुरू होगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        ऐश्वर्या राय बच्चन, सरबजीत, दलबीर कौर, उमंग कुमार, Aishwarya Rai Bachchan, Dalbir Kaur, Sarabjit Singh, Omung Kumar, Biopic