विज्ञापन
This Article is From Jul 24, 2015

बीमार होने के बावजूद ऐश्वर्या ने दिखाया काम के लिए 'जज्बा'

बीमार होने के बावजूद ऐश्वर्या ने दिखाया काम के लिए 'जज्बा'
फिल्म जज्बा का पोस्टर
मुंबई: बॉलीवुड अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन ने तबीयत खराब होने के बावजूद आगामी फिल्म ‘जज्बा’की शूटिंग की। पिछले सप्ताह 41 वर्षीय पूर्व मिस वर्ल्ड को वायरल फीवर हो गया था, लेकिन उन्होंने अपनी आगामी फिल्म ‘जज्बा’ शूटिंग जारी रखीं।

मेगास्टार अमिताभ बच्चन की बहू ऐश्वर्या बीमार होने के बावजूद अपनी बेटी अराध्या का खयाल रख रही हैं और उन्होंने शूटिंग करना भी नहीं छोड़ा है।

वह प्रो-कबड्डी लीग में पति अभिषेक बच्चन की टीम जयपुर पिंक पैंथर्स का भी समर्थन कर रही हैं।

प्रोडक्शन हाउस के एक सूत्र ने बताया, वायरल फीवर के बावजूद ऐश्वर्या शूटिंग कर रही हैं। काम के प्रति उनका समर्पण आश्चर्यजनक है। यहां तक कि वह छुट्टी या ब्रेक भी नहीं लेतीं ताकि फिल्म को कोई नुकसान ना हो।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जज्बा, ऐश्वर्या राय बच्चन, आराध्या बच्चन, ऐश्वर्या बीमार, Aishwarya Rai Bachchan, Aishwarya Unwell, Aaradhya Bachchan, Jazbaa
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com