विज्ञापन
This Article is From Feb 07, 2016

कौन है ये पिता जिसके बेटे के कान खींचे जाने पर वह 'गर्व' महसूस कर रहा है...

कौन है ये पिता जिसके बेटे के कान खींचे जाने पर वह 'गर्व' महसूस कर रहा है...
तस्वीर : akkistaan@instagram
विशाखापट्टनम: विशाखापट्टनम में चल रहे अंतरराष्ट्रीय फ्लीट रिव्यू में जहाज़ों के मेले को देखने कई दिग्गज पहुंचे हुए हैं। इनमें से एक अक्षय कुमार भी हैं जिन्होंने अपनी पत्नी ट्विंकल और बेटे आरव के साथ इस समारोह में शिरकत की है। इस कार्यक्रम में एयरलिफ्ट के इस अभिनेता के लिए वह खुशी का क्षण था जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके बेटे आरव को अच्छा बच्चा कहते हुए उसके कान खींचे। अक्षय ने इस मौके की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि ‘एक पिता के जीवन में गौरवपूर्ण क्षण होता है जब प्रधानमंत्री दुलार से आपके बेटे के कान खींचें और उसे अच्छा बच्चा कहें।’
 
अक्षय की पत्नी ट्विकल खन्ना ने भी इस तस्वीर को रीट्वीट करते हुए लिखा ‘जब वाकई एक तस्वीर हजारों शब्द बयां करती है।'
 
यही नहीं अक्षय के फैनक्लब ने उनकी और भी कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं जिसमें वह नागरिक उड्डयन मंत्री गजपति राजू के साथ नज़र आ रहे हैं।
 
 

#Akshaykumar sir spotted with Union Minister for Civil Aviation At Visakhapatnam #ifr2016 few Minutes ago.

A photo posted by Akshay kumar (@akshaykumar259) on


उनके अलावा कंगना रनौत ने भी इस कार्यक्रम के उदघाटन समारोह में हिस्सा लिया था।
 

अक्षय की हाल ही में आई फिल्म 'एयरलिफ्ट' काफी पसंद की जा रही है। इस फिल्म में उन्होंने रंजीत कटियाल का रोल निभाया है और इन दिनों उन्होंने अपना ट्विटर हैंडल भी इसी नाम से कर रखा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अक्षय कुमार, आरव, ट्विंकल खन्ना, अंतरराष्ट्रीय फ्लीट रिव्यू, Akshay Kumar, Aarav, Twinkle Khanna, International Fleet Review
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com