प्रकाश राज ने एक ट्वीट में अपनी बात खुलकर रखी है
चेन्नई:
सुपरस्टार रजनीकांत और प्रतिष्ठित संगीतकार ए आर रहमान के पक्ष में अब राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता प्रकाश राज भी खड़े हो गए हैं। अभिनेता प्रकाश राज ने इन दोनों ही हस्तियों के फिल्म चयन पर टिप्पणी करने वाले कट्टरपंथियों पर प्रहार करते हुए ट्वीट किया है 'इस देश में सहनशक्ति कम होती जा रही है, ऐसा करने वालों भाड़ में जाओ।'
बता दें कि मुंबई स्थित रज़ा अकादमी ने ईरानी फिल्म 'मोहम्मद : मैसेंजर ऑफ गॉड' को गैर-इस्लामिक करार करते हुए इसमें रहमान के संगीत देने पर आपत्ति जताते हुए फतवा जारी किया है। वहीं तमिलनाडु में भाजपा समेत कई राजनीतिक पार्टियों ने सुपरस्टार रजनीकांत से टीपू सुल्तान पर आधारित फिल्म न करने के लिए दबाव डाला है क्योंकि उन्होंने तमिल लोगों पर हमले किए थे।
इन सबके बाद प्रकाश राज ने ट्वीट में लिखा 'आपने मीट को बैन कर दिया, पोर्न को बैन कर दिया, क्या वोटर के पास कोई अधिकार नहीं है। यह बुलबुला जल्द ही फूटेगा।'
रजनीकांत व्यस्त हैं
हालांकि रजनीकांत ने हिंदू संगठनों के इस रवैये पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। उनके दफ्तर का कहना है कि फिलहाल रजनीकांत दो फिल्मों में काफी व्यस्त हैं और वह किसी तरह की अटकलों पर ध्यान नहीं देना चाहते।
हालांकि ए आर रहमान ने फेसबुक पर अपने खिलाफ चल रहे विरोध के बारे में कुछ यह लिखा है 'मैंने यह सब कुछ अच्छी भावना के साथ किया है। क्या होगा अगर ऊपरवाला कल मुझसे पूछे कि मैंने तुम्हें अच्छी किस्मत दी, प्रतिभा और पैसा भी दिया लेकिन फिर तुमने मोहम्मद की फिल्म के लिए संगीत क्यों नहीं दिया?'
बता दें कि मुंबई स्थित रज़ा अकादमी ने ईरानी फिल्म 'मोहम्मद : मैसेंजर ऑफ गॉड' को गैर-इस्लामिक करार करते हुए इसमें रहमान के संगीत देने पर आपत्ति जताते हुए फतवा जारी किया है। वहीं तमिलनाडु में भाजपा समेत कई राजनीतिक पार्टियों ने सुपरस्टार रजनीकांत से टीपू सुल्तान पर आधारित फिल्म न करने के लिए दबाव डाला है क्योंकि उन्होंने तमिल लोगों पर हमले किए थे।
इन सबके बाद प्रकाश राज ने ट्वीट में लिखा 'आपने मीट को बैन कर दिया, पोर्न को बैन कर दिया, क्या वोटर के पास कोई अधिकार नहीं है। यह बुलबुला जल्द ही फूटेगा।'
रजनीकांत व्यस्त हैं
हालांकि रजनीकांत ने हिंदू संगठनों के इस रवैये पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। उनके दफ्तर का कहना है कि फिलहाल रजनीकांत दो फिल्मों में काफी व्यस्त हैं और वह किसी तरह की अटकलों पर ध्यान नहीं देना चाहते।
हालांकि ए आर रहमान ने फेसबुक पर अपने खिलाफ चल रहे विरोध के बारे में कुछ यह लिखा है 'मैंने यह सब कुछ अच्छी भावना के साथ किया है। क्या होगा अगर ऊपरवाला कल मुझसे पूछे कि मैंने तुम्हें अच्छी किस्मत दी, प्रतिभा और पैसा भी दिया लेकिन फिर तुमने मोहम्मद की फिल्म के लिए संगीत क्यों नहीं दिया?'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
प्रकाश राज, रजनीकांत, ए आर रहमान, मोहम्मद : मैसेंजर ऑफ गॉड, Prakash Raj, Rajnikanth, A R Rahman, Iranian Film