विज्ञापन
This Article is From Mar 23, 2017

द कपिल शर्मा शो में सुनील ग्रोवर की जगह लेने के सवाल पर क्या बोले राजू श्रीवास्‍तव?

<i>द कपिल शर्मा शो</i> में सुनील ग्रोवर की जगह लेने के सवाल पर क्या बोले राजू श्रीवास्‍तव?
नई दिल्‍ली: कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच चल रहे झगड़े ने 'द कपलि शर्मा शो' के भविष्‍य पर खतरे की तलवार लटका दी थी. ऐसे में कपिल के पुराने दोस्‍त और कॉमेडियन राजू श्रीवास्‍तव, एहसान कुरैशी और सुनील पाल उनके लिए किसी अवतार से कम नहीं  हैं. इन सभी कॉमेडियन्‍स ने कपिल के शो के लिए शूटिंग की है. मीडिया के कई हल्‍कों में खबरें हैं कि राजू श्रीवास्‍तव इस शो में सुनील ग्रोवर का रिप्‍लेस कर, इस शो का हिस्‍सा बन गए हैं, लेकिन फिलहाल राजू ने ऐसी किसी भी खबर को अफवाह करार दिया है. राजू श्रीवास्‍तव ने एनडीटीवी खबर डॉट कॉम को फोन पर बात करते हुए साफ किया है कि इस शो से टीम की तरह जुड़ने का उनके पास अभी कोई आधिकारिक ऑफर नहीं है, लेकिन वह इस शो का हिस्‍सा बन काफी खुश हैं.

राजू श्रीवास्‍तव ने एनडीटीवी खबर डॉट कॉम को बताया, 'मैंने भी ऐसी खबरें मीडिया में पढ़ी हैं कि मैंने, सुनील को रिप्‍लेस किया है या मैं इस शो का हिस्‍सा बन गया हूं. लेकिन ऐसा कुछ नहीं है.' उन्‍होंने कहा, 'मैं मंगलवार को हुई शूटिंग में जब गया था तब मुझे पता भी नहीं था कि सुनील और कपिल का ऐसा झगड़ा हुआ है. मैं पहले भी इस शो का हिस्‍सा बन चुका हूं और ऐसे ही यह शूटिंग मैंने की है. अभी तक मेरे पास इस शो को जॉइन करने का कोई ऑफिशल ऑफर नहीं है.'

बता दें कि इस झगड़े के बाद मंगलवार को इस शो की पहली शूटिंग हुई जिसमें सिर्फ सुनील ग्रोवर ही नहीं बल्कि उनके साथ पूरी टीम यानी अली असगर, कपिल के पुराने दोस्‍त चंदन प्रभाकर और कपिल को अपना भाई कहने वाली सुगंधा मिश्रा भी शूटिंग के लिए नहीं पहुंची थीं. इस शूटिंग में कपिल ने अपने पुराने स्‍टैंडप कॉमेडियन दोस्‍तों जैसे राजू श्रीवास्‍तव, सुनील पाल और एहसान कुरैशी का साथ लिया है.



राजू श्रीवास्‍तव कपिल और सुनील के बीच सुलह कराने की कोशिश करने की भी बात कर चुके हैं. राजू श्रीवास्‍तव ने कहा, 'कपिल और सुनील दोनों ही मुझे बड़े भाई की तरह मानते हैं और मैं समझ नहीं पा रहा कि यह झगड़ा इतना कैसे बढ़ गया. हमने इस एपिसोड की शूटिंग कर ली है और इससे इन दोनों को एक दूसरे से बात करने का मौका मिलेगा. मैं खुद इन दोनों से बात कर इस झगड़े को सुलझाने की कोशिश करुंगा.'

राजू ने इस शो से जुड़ने की बात का जवाब देते हुए कहा, 'मुझे सेट के ही कई लोगों ने कहा कि राजू भाई मजा आ गया, आपको शो में होना चाहिए. कपिल ने भी मुझे फोन कर के तारीफ की है. मैं खुद भी इस शो का हिस्‍सा बन कर खुश होंगा.' राजू ने कहा, ' मैं साफ कर दूं कि मैं किसी को रिप्‍लेस नहीं कर रहा हूं. हो सकता है कि आप मुझे और सुनील को साथ में ही शो पर देखें.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Kapil Sharma, कपिला शर्मा, Sunil Grover, सुनील ग्रोवर, Raju Shrivastav, राजू श्रीवास्‍तव
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com