विज्ञापन
This Article is From Oct 06, 2015

11 करोड़ की मांग के बाद रानी लक्ष्मीबाई से बाहर हुईं कंगना रनौत

11 करोड़ की मांग के बाद रानी लक्ष्मीबाई से बाहर हुईं कंगना रनौत
कंगना रनौत (फाइल फोटो)
कंगना रनौत अब परदे पर रानी लक्ष्मीबाई नहीं बनेंगी। ख़बर है कि कंगना ने रानी लक्ष्मीबाई की ज़िन्दगी पर बनने वाली फ़िल्म छोड़ दी है जिसमें वह लक्ष्मीबाई की भूमिका निभाने जा रही थीं।

11 करोड़ रुपए का मेहनताना मांगा था...
सूत्रों की मानें तो कंगना ने इस भूमिका को निभाने के लिए इसके निर्माताओं से 11 करोड़ मेहनताना मांगा था। फ़िल्म के निर्माताओं ने इतनी बड़ी रकम देने से मना कर दिया इसलिए कंगना ने यह फ़िल्म छोड़ दी।

कुछ फिल्में और छोड़ीं...
फ़िल्म 'क्वीन' और 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' के बाद कंगना की बड़ी मांगों की खबरें आती रहती हैं। कंगना ने पहले तो रितेश सिधवानी की फ़िल्म छोड़ दी, उसके बाद सरबजीत की ज़िन्दगी पर बनने वाली फ़िल्म में सरबजीत की बहन की भूमिका के लिए भी कंगना का नाम आया था मगर बाद में कंगना ने उस भूमिका को भी छोड़ दिया।

वैसे बता दें कि कंगना की पिछली फ़िल्म 'कट्टी बट्टी' फ्लॉप हो चुकी है। शायद कंगना को लगता है कि उनकी आने वाली फ़िल्म 'रंगून' उन्हें फिर कुछ न कुछ बड़ी शाबाशी दिला देगी क्योंकि इस फ़िल्म का निर्देशन विशाल भारद्वाज कर रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कंगना रनौत, रानी लक्ष्मीबाई, Kangna Ranaut, Rani Lakshmibai
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com