विज्ञापन
This Article is From Dec 18, 2015

अमिताभ बच्चन और शाहिद के बाद अब इरफान भी हुए हैकिंग के शिकार

अमिताभ बच्चन और शाहिद के बाद अब इरफान भी हुए हैकिंग के शिकार
इरफान खान (फाइल फोटो)
जैसलमेर: अपने संजीदा अभिनय के लिए मशहूर अभिनेता इरफान खान का फेसबुक अकाउंट बुधवार सुबह हैक कर लिया गया था। इरफान इस वक्त राजस्थान के जैसलमेर शहर के दूरदराज के इलाकों में शूटिंग कर रहे हैं। उन्हें अपना फेसबुक अकाउंट हैक होने की बात मालूम नहीं थी।

एक बयान में कहा गया कि इरफान के फेसबुक पेज पर उनकी टीम को अचानक बेतरतीब पोस्ट नजर आई। उन्हें अकाउंट हैक होने की बात समझते देर नहीं लगी और उन्होंने इसे हैकर की ओर से कोई और नुकसान पहुंचाने से पहले तुरंत अकाउंट की नए सिरे से सेटिंग कर ली।

इससे पहले महानायक अमिताभ बच्चन और शाहिद कपूर के सोशल मीडिया अकाउंट को भी हैकरों ने हैक कर लिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमिताभ बच्चन, शाहिद कपूर, इरफान खान, फेसबुक अकाउंट, हैक, Amitabh Bachchan, Shahid Kapoor, Irrfan Khan, Facebook Account, Hack
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com