
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दोनों ने 22 साल के वैवाहिक जीवन को समाप्त करते हुए तलाक लिया है.
बांद्रा परिवार विवाद अदालत ने आधिकारिक रूप से तलाक की मंजूरी दी.
हिमेश इन दिनों जी टीवी के शो 'सारेगामापा' में बतौर जज काम कर रहे हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे बीच इस फैसले से जो कुछ भी हो, कोई समस्या नहीं है. परिवार के सभी सदस्य हमारे फैसले का सम्मान करते हैं. कोमल हमारे परिवार का हिस्सा है और रहेगी और मैं हमेशा उनके परिवार का हिस्सा रहूंगा.’’ हिमेश और कोमल के तलाक की अर्जी दाखिल किये जाने के बाद से इस तरह की अटकलें थीं कि टेलीविजन अभिनेत्री सोनिया कपूर से हिमेश की नजदीकी की वजह से यह नौबत आई है. हालांकि कोमल ने कहा कि वे विचारों के मुद्दे पर अलग हुऐ हैं और इसमें सोनिया का कोई लेनादेना नहीं है.
हिमेश इन दिनों जी टीवी के शो 'सारेगामापा' में बतौर जज काम कर रहे हैं.
कोमल ने कहा, ‘‘हमारे शादीशुदा जीवन में विचारों की सहमति संबंधी मुद्दे रहे लेकिन हम एक दूसरे का बहुत सम्मान करते हैं. किसी को भी इस मामले में घसीटा नहीं जाना चाहिए और कोई भी इसके लिए जिम्मेदार नहीं है. इन सबके लिए सोनिया जिम्मेदार नहीं है और हमारा बेटा स्वयम और हमारा परिवार सोनिया को परिवार के सदस्य की तरह चाहता है.’’ सोनिया ने अपनी तरफ से एक बयान में कहा, ‘‘हिमेश का परिवार मेरा परिवार है और मैं उन्हें प्यार करती हूं.’’ सूत्रों के अनुसार तलाक के बाद कोमल उसी अपार्टमेंट में रहेंगी जहां हिमेश रहते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं