विज्ञापन
This Article is From Jun 11, 2014

आदित्य को पसंद आया श्रद्धा कपूर का गाना

आदित्य को पसंद आया श्रद्धा कपूर का गाना
मुंबई:

अभिनेत्री श्रद्धा कपूर अपनी आगामी फिल्म 'एक विलेन' से गायकी के क्षेत्र में कदम रख रही हैं। इसे लेकर केवल वही नहीं बल्कि उनके कथित प्रेमी आदित्य रॉय कपूर भी उत्साहित हैं।

श्रद्धा ने आगामी फिल्म 'एक विलेन' में गायक-संगीतकार अंकित तिवारी के साथ मिलकर 'गलियां' गीत गाया है। आदित्य को यह गाना और श्रद्धा की आवाज पसंद आई है।

आदित्य ने यहां मंगलवार को मुकेश छाबड़ा के कास्टिंग स्टूडियो के लॉन्च के मौके पर कहा, उन्होंने बहुत अच्छा गाया है। मैंने गाना सुना है और मेरे ख्याल से गाना अतिसफल गानों में से है।

उन्होंने कहा, मैं बहुत खुश हूं। मुझे वास्तव में गाना बहुत पसंद है।

मोहित सूरी निर्देशित और एकता कपूर द्वारा निर्मित 'एक विलेन' में सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख भी हैं। फिल्म 27 जून को रिलीज होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
श्रद्धा कपूर, श्रद्धा कपूर ने गाया गाना, आदित्य राय कपूर, एक विलेन, Aditya Roy Kapur, Shraddha Kapoor, Ek Villain
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com