विज्ञापन
This Article is From Dec 29, 2015

मैं अभी भी बॉलीवुड में बाहरी व्यक्ति की तरह महसूस करती हूं : अदिति राव हैदरी

मैं अभी भी बॉलीवुड में बाहरी व्यक्ति की तरह महसूस करती हूं : अदिति राव हैदरी
अदिति राव हैदरी (फाइल फोटो)
मुंबई: बॉलीवुड में छह साल पूरे कर चुकी अभिनेत्री अदिति राव हैदरी का कहना है कि उन्हें अभी भी बॉलीवुड में बाहरी व्यक्ति की तरह महसूस होता हैं।

अपने फिल्मी करियर में सफलता और असफलता दोनों का स्वाद चख चुकी अदिति ने बॉलीवुड में खुद अपनी पहचान बनाई है उनके परिवार का दूर दूर तक बॉलीवुड से कोई लेना-देना नहीं है। अदिति की पहली फिल्म ओमप्रकाश मेहरा की ‘दिल्ली 6’ थी लेकिन उन्हें पहचान सुधीर मिश्रा की ‘ये साली जिंदगी’ में निभाए उनके किरदार से मिली।

अदिति ने कहा, ‘‘मैं कई मायनों में अभी भी बाहरी व्यक्ति की तरह महसूस करती हूं। जैसे सोशल मीडिया पर मुझे लगता है कि औरों की तरह मेरा कोई सहयोगी नहीं है। जब मैं सोशल मीडिया पर कुछ भी साझा करती हूं तो कुछ लोग मेरा समर्थन करते हैं जो बेहद अच्छा है। लेकिन औरों के पास उनके भाई बहन, दोस्त, अंकल, आंटी का समर्थन होता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें अपने सहयोगियों को किसी भी काम के लिए बस एक संदेश भेजना होता है और वे उनके समर्थन में सामने आ जाते हैं। जो स्वभाविक भी है इसलिए मुझे कभी इस बात पर गुस्सा भी नहीं आता। मुझे पता है कि लंबे समय के लिए ये आपके पक्ष में काम भी नहीं करता लेकिन आज की डिजिटल दुनिया में यह आवश्यक भी है।’’

‘लंदन पेरिस न्यूयॉर्क’ की 29 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि बिना किसी बड़े अभिनेता के सहयोग और बिना किसी प्रोडक्शन हाउस के सहारे उन्होंने खुद कड़ी मेहनत के दम पर फिल्मों में काम पाया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
दीपिका पादुकोण-ऐश्वर्या राय से कई गुना है 90s की इस एक्ट्रेस की कमाई, अब फिल्मों से दूर रहकर भी बनीं भारत की सबसे अमीर हीरोइन
मैं अभी भी बॉलीवुड में बाहरी व्यक्ति की तरह महसूस करती हूं : अदिति राव हैदरी
Jigra Box Office Collection Day 4: आलिया भट्ट के करियर का कलंक बनी जिगरा, चार दिन में पिटी फिल्म
Next Article
Jigra Box Office Collection Day 4: आलिया भट्ट के करियर का कलंक बनी जिगरा, चार दिन में पिटी फिल्म
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com