विज्ञापन
This Article is From Oct 24, 2015

परदे पर सरबजीत की पत्‍नी का किरदार निभाएंगी ऋचा चड्ढा

परदे पर सरबजीत की पत्‍नी का किरदार निभाएंगी ऋचा चड्ढा
अभिनेत्री ऋचा चड्ढा का फाइल फोटो...
मुंबई: अभिनेत्री ऋचा चड्ढा पाकिस्तान की जेल में सालों तक बंद रहे भारतीय सरबजीत की पत्नी की भूमिका निभाने जा रही हैं। इस फ़िल्म में सरबजीत का किरदार रणदीप हुडा निभा रहे हैं और उनकी बहन का रोल ऐश्वर्या राय बच्‍चन कर रही हैं।

आपको बता दें की सरबजीत की ज़िन्दगी पर फ़िल्म बनाई जा रही है, जोकि सालों तक पाकिस्तान की जेल में क़ैद रहे और बाद में जेल में ही उनकी हत्या कर दी गई। इस फ़िल्म का निर्देशन 'मेरीकॉम' के निर्देशक ओमंग कुमार कर रहे हैं।

इस फ़िल्म की कास्टिंग को लेकर कई बार अटकलें लगाई गईं, लेकिन इस बार ऋचा ने खुद ही इस ख़बर की पुष्टि की है, जिसमें उन्‍होंने कहा है कि उनके पास सरबजीत की पत्नी की भूमिका के लिए ऑफर आया है और वो इस किरदार को निभाने के लिए तैयार भी हैं। बस कागज़ी कार्रवाई बाक़ी है यानि एग्रीमेंट साईन होना रह गया है।

ऋचा उत्साहित इसलिए भी उत्साहित हैं, क्योंकि रणदीव के साथ उनकी ये दूसरी फ़िल्म होगी। अभी-अभी रणदीप के साथ ऋचा ने एक फ़िल्म की है जिसका नाम 'मैं और चार्ल्स' है। ये फ़िल्म बिकनी किलर चार्ल्स शोभराज की ज़िन्दगी से प्रेरित है। यानी अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो रणदीप और ऋचा बहुत ही जल्द एक दूसरे के साथ दोबारा काम करेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऋचा चड्ढा, सरबजीत सिंह, पत्‍नी, रणदीप हुडा, ऐश्वर्या राय बच्‍चन, निर्देशक ओमंग कुमार, Richa Chadda, Sarabjit Singh Biopic, Wife, Randeep Hooda, Aishwarya Rai Bachchan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com