
पूजा भट्ट (फाइल फोटो)
मुंबई:
अभिनेत्री-फिल्मकार पूजा भट्ट का कहना है कि भारत में काम करने वाले पाकिस्तानी कलाकारों के खिलाफ जारी अभियान राष्ट्रवाद नहीं बल्कि स्कूलों में होने वाली दादागीरी है. दिग्गज फिल्मकार महेश भट्ट की बेटी पूजा ने शुक्रवार को ट्वीट कर अपने विचार साझा किए.
निर्देशक करण जौहर की फिल्म 'ए दिल है मुश्किल' इस विवाद का शिकार होने वाली पहली फिल्म बनी. इसमें पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान मुख्य भूमिका में हैं. सिनेमाघर में 28 अक्टूबर को रिलीज होने वाली फिल्म को लेकर करण ने काफी समय बाद अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि उन्हें कुछ लोगों द्वारा राष्ट्रविरोधी करार दिए जाने पर काफी दुख हुआ. करण जौहर ने कहा कि वह आगे से इन परिस्थितियों में किसी भी पाकिस्तानी कलाकार के साथ काम नहीं करेंगे.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पूजा ने ट्वीट किया, 'यह न तो राष्ट्रवाद है और न ही ब्लैकमेलिंग. यह अधिक से अधिक स्कूल के स्तर पर होने वाली दादागीरी है.' भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर जारी विवाद का प्रभाव मनोरंजन जगत पर भी पड़ा है. कई भारतीय संगठनों ने देश में काम कर रहे पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगा दिया है और कुछ पाकिस्तानी थियेटरों ने भारतीय फिल्मों को दिखाना बंद कर दिया है.It is neither nationalism nor blackmail. It is schoolyard bullying at its best & worst... https://t.co/M8vTB289j0
— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) October 21, 2016
निर्देशक करण जौहर की फिल्म 'ए दिल है मुश्किल' इस विवाद का शिकार होने वाली पहली फिल्म बनी. इसमें पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान मुख्य भूमिका में हैं. सिनेमाघर में 28 अक्टूबर को रिलीज होने वाली फिल्म को लेकर करण ने काफी समय बाद अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि उन्हें कुछ लोगों द्वारा राष्ट्रविरोधी करार दिए जाने पर काफी दुख हुआ. करण जौहर ने कहा कि वह आगे से इन परिस्थितियों में किसी भी पाकिस्तानी कलाकार के साथ काम नहीं करेंगे.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं