मुंबई के उपनगरीय इलाके गोरेगांव स्थित फिल्म सिटी में एक रियलिटी शो 'इंडियाज रॉ स्टार' की शूटिंग के दौरान मॉडल एवं अभिनेत्री गौहर खान को आज एक दर्शक ने थप्पड़ जड़ दिया।
आरए कॉलोनी पुलिस ने बताया कि एक दर्शक ने गौहर खान पर हमला किया और उसे मुस्लिम महिला होने के नाते इस तरह के कम कपड़े नहीं पहनने की चेतावनी दी।
कार्यक्रम में ब्रेक के दौरान मोहम्मद अकील मलिक (24) के तौर पर पहचाने गए आरोपी ने गौहर को थप्पड़ मारा और उसे गलत तरीके से छुआ। लेकिन वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसे काबू में कर लिया और पुलिस को सूचित किया।
आरए पुलिस थाने के वरिष्ठ इंस्पेक्टर विलास चव्हाण ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उसे सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं