हैदराबाद:
अभिनेता रामचरन तेजा के अंगरक्षकों द्वारा सड़क पर कुछ लोगों से मारपीट करने की खबर है। इसके चलते, तेलंगाना अधिवक्ता संयुक्त कार्रवाई समिति ने हैदराबाद पुलिस से कहा कि वह केंद्रीय मंत्री के चिरंजीवी के अभिनेता बेटे राम चरन तेजा और उसके अंगरक्षकों पर दो सॉफ्टवेयर पेशेवरों की कथित पिटाई के लिए स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज करे।
संयोग से यह घटना ऐसे समय पर हुई है जब उच्चतम न्यायालय ने ‘जंजीर’ की रिमेक फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगा दी है जिसमें प्रियंका चोपड़ा और तेजा ने अभिनय किया है।
सह समन्वयक टी श्रीरंगा राव के नेतृत्व में समिति के नेताओं ने हैदराबाद के पुलिस आयुक्त को प्रतिवेदन दिया और तेजा तथा उसके निजी अंगरक्षकों के खिलाफ रविवार को सॉफ्टवेयर पेशेवरों कल्याण और फनिश की पिछले रविवार को ‘पिटाई के लिए’ मामला दर्ज करने का अनुरोध किया।
इन पेशेवरों ने तेजा और उसके अंगरक्षकों पर बंजारा हिल्स इलाके में गाड़ी को साइड देने को लेकर विवाद के बाद पिटाई का आरोप लगाया था।
संयोग से यह घटना ऐसे समय पर हुई है जब उच्चतम न्यायालय ने ‘जंजीर’ की रिमेक फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगा दी है जिसमें प्रियंका चोपड़ा और तेजा ने अभिनय किया है।
सह समन्वयक टी श्रीरंगा राव के नेतृत्व में समिति के नेताओं ने हैदराबाद के पुलिस आयुक्त को प्रतिवेदन दिया और तेजा तथा उसके निजी अंगरक्षकों के खिलाफ रविवार को सॉफ्टवेयर पेशेवरों कल्याण और फनिश की पिछले रविवार को ‘पिटाई के लिए’ मामला दर्ज करने का अनुरोध किया।
इन पेशेवरों ने तेजा और उसके अंगरक्षकों पर बंजारा हिल्स इलाके में गाड़ी को साइड देने को लेकर विवाद के बाद पिटाई का आरोप लगाया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं