विज्ञापन
This Article is From May 18, 2015

मिथुन चक्रवर्ती की अचानक तबीयत बिगड़ी

मिथुन चक्रवर्ती की अचानक तबीयत बिगड़ी
मिथुन चक्रवर्ती की फाइल फोटो
मुंबई: बॉलीवुड के सुपरस्टार रहे मिथुन चक्रवर्ती की अचानक तबीयत खराब हो गई। मिथुन को रविवार मुंबई में कांदिवली के रक्षा अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्हें उल्टियों, बुखार और पेट दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया।

खबरों की मानें तो मिथुन को भयंकर पेट दर्द उठा था। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक रविवार देर रात 2:30 बजे मिथुन पेट दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल लाए गए। कुछ घंटे वो डॉक्टरों की निगरानी में रहे। हालांकि सुबह 10:30 बजे के करीब उन्हें इस अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।

एनडीटीवी से बात करते हुए मिथुन के मैनेजर विजय ने जानकारी दी कि फिल्हाल मिथुन ठीक हैं और घर वापस लौट चुके हैं। आपको बता दें कि हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद और अभिनेता मिथुन चक्रवती से करोड़ों रुपयों के सारदा चिटफंड घोटाले के सिलसिले में करीब 4 घंटे तक पूछताछ की थी। जिसमें मिथुन ने एजेंसी को आश्वस्त किया कि वो पैसे लौटा देंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मिथुन चक्रवर्ती, मिथुन चक्रवर्ती बीमार, बॉलीवुड अभिनेता, सारदा घोटाला, Mithun Chakraborty Hospitalised, Mithun Chakraborty, Bollywood Actor, Saradha Scam