मशहूर अभिनेता फारुख शेख का दुबई में 65 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनका देहांत बीती रात हृदय गति रुकने की वजह से हुआ। अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद फारुख शेख को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन वहां जल्द ही उनकी मौत हो गई।
फारुख शेख ने कई फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय की छाप छोड़ी। चाहे 'बाज़ार' 'उमराव जान' जैसी आर्ट फिल्म हो या 'चश्मेबद्दूर' जैसी कॉमेडी फिल्म, फारुख शेख ने हर जगह अपनी एक अलग पहचान बनाई। 'नूरी' 'गरम हवा' 'साथ−साथ' 'कथा' और 'लाहौर' उनकी यादगार फिल्में है।
'लाहौर' फिल्म के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। उनकी अंतिम फिल्म 'क्लब 60' थी, जो 6 दिसंबर को रिलीज़ हुई थी।
फारुख शेख ने कई स्टेज परफॉर्मेंस भी दिए, जिसमें 'तुम्हारी अमृता' खासा मशहूर हुआ। साथ ही उन्होंने टेलीविजन शो 'जीना इसी का नाम है' जैसा शो भी होस्ट किया, जिसने काफी लोकप्रियता बटोरी।
गौरतलब है कि फारुख शेख का जन्म 25 मार्च 1948 को गुजरात के अमरोली में हुआ। फारुख शेख ने रुपा जैन से शादी की थी। उनकी दो बेटियां हैं, शाइस्ता और सना।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं