विज्ञापन
This Article is From Jul 02, 2015

Twitter पर अपनी बेटी आराध्या पर किए गए मजाक पर भड़के अभिषेक

Twitter पर अपनी बेटी आराध्या पर किए गए मजाक पर भड़के अभिषेक
फाइल फोटो
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन ने ट्विटर पर एक प्रशंसक द्वारा उनकी बेटी आराध्या को लेकर किए गए मजाक पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि मेरी बेटी को इन सबसे दूर रखा जाए। उन्होंने अपनी आगामी फिल्म 'ऑल इज वेल' के ट्रेलर लांच के मौके पर कहा कि मैं समझता हूं कि मेरे माता-पिता और पत्नी हस्तियां हैं, लेकिन मेरी बेटी को इन सबकी आदत नहीं है, उसे इससे दूर रखें।

मैं यहां उसके बारे में बात करने नहीं आया हूं। अभिषेक ने एक प्रशंसक द्वारा अपनी बेटी आराध्या के बारे में की गई एक पोस्ट से नाराज होकर कहा कि मेरी फिल्में पसंद नहीं आती? ठीक है। कड़ी मेहनत करूंगा, जिससे आपको मेरी फिल्में पसंद आए। लेकिन, इस मामले में मेरी बेटी को लाना ठीक नहीं है।

हालांकि, अभिषेक ने सोशल नेटवर्किंग के बारे में कुछ सकारात्मक टिप्पणियां भी की। उन्होंने कहा कि यदि आप सार्वजनिक मंच पर हों, तो आपको आलोचनाओं और तारीफों के लिए तैयार रहना पड़ेगा। मैं अपनी प्रतिक्रियाओं के लिए तैयार रहता हूं और यदि कोई नकारात्मक टिप्पणी है, तो मैं उस पर ध्यान दे उसमें सुधार की कोशिश करता हूं। बता दें कि अभिषेक की अगली फिल्म 'ऑल इज वेल' है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अभिषेक बच्चन, ट्विटर, आराध्या, अभिषेक बच्चन की बेटी, Abhishek Bacchan, Twitter, Aradhya, Daughter Of Abhishek Bachhan, Jokes On Twitter
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com