विज्ञापन
This Article is From Feb 05, 2012

36 साल के हुए अभिषेक, बधाइयों का तांता

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन रविवार को 36 साल के हो गए। बॉलीवुड के उनके सहकर्मियों व मित्रों ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर उन्हें बधाई दी है। अभिनेत्री सोनम कपूर ने उन्हें बेहद 'कूल'  बताया है।

वहीं अभिनेत्री बिपासा बसु ने लिखा है, "जन्मदिन मुबारक हो जूनियर बच्चन! बिप्पी की ओर से ढेर सारा प्यार।" नील नितिन मुकेश ने लिखा, "जन्मदिन मुबारक हो मेरे बड़े भाई जूनियर बच्चन। आपको ढेर सारा प्यार भाई।" तरुण मनसुकानी ने लिखा, "जन्मदिन बहुत-बहुत मुबारक हो मेरे दोस्त जूनियर बच्चन।"

आदेश श्रीवास्तव ने लिखा, "जन्मदिन मुबारक हो भाई। ईश्वर आपको सारी खुशियां दे।" राणा दागुबती ने अभिषेक को सबसे 'कूल को-स्टार' बताते हुए लिखा, "जन्मदिन मुबारक हो जूनियर बच्चन।"  इनके अतिरिक्त, रोहन सिप्पी, विवेक वासवानी, विशाल मल्होत्रा तथा दिव्या दत्ता ने भी अभिषेक को जन्मदिन की बधाई दी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अभिषेक बच्चन, Abishek Bachchan, Abishek Bachchan Birthday, अभिषेक बच्चन का जन्मदिन